रावलपिंडी: मोहम्मद रिजवान (नाबाद 115) के शतक की मदद से पाकिस्तान ने यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रनों का लक्ष्य रखा है. दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 127 रन बना लिए हैं. मेहमान द. अफ्रीका को अभी जीत के लिए 243 रन और बनाने है जबकि उसके पास एक नौ विकेट और एक दिन पूरा बचा है.
स्टंप्स के समय एडेन मारक्रम 131 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 59 और रासी वान डेर डुसेन 94 गेंदों पर आठ चौकों की बदौलत 48 रन पर नाबाद है. दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 94 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
उनके अलावा डीन एल्गर ने 24 गेंदों पर चौकों के सहारे 17 रनों का योगदान दिया. उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया.
-
Aiden Markram and Rassie van der Dussen’s unbroken 94-run stand takes South Africa to 127/1 at the end of day four.
— ICC (@ICC) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They need 243 more to win on the final day.#PAKvSA ➡️ https://t.co/dHR9CvAE8T pic.twitter.com/jOy8B2bmzm
">Aiden Markram and Rassie van der Dussen’s unbroken 94-run stand takes South Africa to 127/1 at the end of day four.
— ICC (@ICC) February 7, 2021
They need 243 more to win on the final day.#PAKvSA ➡️ https://t.co/dHR9CvAE8T pic.twitter.com/jOy8B2bmzmAiden Markram and Rassie van der Dussen’s unbroken 94-run stand takes South Africa to 127/1 at the end of day four.
— ICC (@ICC) February 7, 2021
They need 243 more to win on the final day.#PAKvSA ➡️ https://t.co/dHR9CvAE8T pic.twitter.com/jOy8B2bmzm
इससे पहले, पाकिस्तान ने अपने शनिवार के स्कोर अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 129 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 298 रनों पर आलआउट हो गई.
रिजवान ने 204 गेंदों पर 15 चौके लगाए. उनके अलावा अजहर अली ने 33 और नौमान अली ने 45 रनों का योगदान दिया. वहीं, यासिर शाह ने 23 रन बनाए. फहीम अशरफ ने 29 रन बनाए.
IND vs ENG: पंत की आक्रामक बल्लेबाजी पर सामने आया पुजारा का बयान, कहा...
दक्षिण अफ्रीका की ओर से उसकी दूसरी पारी में जॉर्ज लिंडे ने पांच और केशव महाराज ने तीन जबकि कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिया.
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 272 रनों का स्कोर बनाया था जबकि दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 201 रन पर आलआउट हो गई थी.