हरारे: मोहम्मद रिजवान के नाबाद 91 रन के बाद हसन अली के चार विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को यहां खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को 24 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसने जिम्बाब्वे को सात विकेट पर 141 रनों पर रोक दिया.
जिम्बाब्वे के लिए वेस्ले मधेवरे ने सर्वाधिक 59 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टी मेरुमनी ने 35 रन बनाए. मेजबान टीम अंतिम छह ओवरों में केवल 38 रन ही बना सकी और इस कारण उसे हार का सामना करना पड़ा.
-
Congratulations to @TheRealPCB on their 2⃣-1⃣ series win in the T20Is! The tour continues with the 1st Test on Thursday.#OsakaBatteries | #ServisTyresCup2021 |#ZIMvPAK | #VisitZimbabwe | #BowlOutCovid19 pic.twitter.com/fJ7bowrg3d
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) April 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations to @TheRealPCB on their 2⃣-1⃣ series win in the T20Is! The tour continues with the 1st Test on Thursday.#OsakaBatteries | #ServisTyresCup2021 |#ZIMvPAK | #VisitZimbabwe | #BowlOutCovid19 pic.twitter.com/fJ7bowrg3d
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) April 25, 2021Congratulations to @TheRealPCB on their 2⃣-1⃣ series win in the T20Is! The tour continues with the 1st Test on Thursday.#OsakaBatteries | #ServisTyresCup2021 |#ZIMvPAK | #VisitZimbabwe | #BowlOutCovid19 pic.twitter.com/fJ7bowrg3d
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) April 25, 2021
पाकिस्तान के लिए हसन के चार विकेटों के अलावा हैरिस रउफ ने दो और मोहम्मद हसनैन ने एक विकेट लिए.
इससे पहले, पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 165 रनों का स्कोरा बनाया. टीम के लिए रिजवान ने नाबाद 91 रन बनाए. उन्होंने 60 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा बाबर आजम ने 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों पर पांच चौके जड़े.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने निजी कारणों से राजस्थान रॉयल्स का शिविर छोड़ा
जिम्बाब्वे की ओर से ल्यूक जोंगे ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए.