हैदराबाद: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वेलिंग्टन के मैदान पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान कीवी ने सात विकेट से जीतकर अपने नाम किया. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर चल रही थी और आखिरी मैच जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज भी 3-2 से जीत ली.
मैच की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई और टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में आठ विकेट के नुकसान पर 142 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान एरोन फिंच के बल्ले से (36) और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने (26) रनों का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी तीन, जबकि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी दो-दो विकेट लेने में सफल रहे. एक विकेट मार्क चैपमैन के खाते में आई.
मेजबान टीम के सामने मैच और सीरीज जीतने के लिए 143 रनों का लक्ष्य था और टीम ने 15.3 ओवर के खेल में ही मात्र तीन विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया टीम की जीत में अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 गेंदों पर 71 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के भी जमाए.
-
Player of the match: Martin Guptill (71 off 46) 👊
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Player of the series: Ish Sodhi (13 wickets) 👏@kfcnz #AUSvNZ #CricketNation
📷 = @PhotosportNZ pic.twitter.com/9p6Kxqzu8O
">Player of the match: Martin Guptill (71 off 46) 👊
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 7, 2021
Player of the series: Ish Sodhi (13 wickets) 👏@kfcnz #AUSvNZ #CricketNation
📷 = @PhotosportNZ pic.twitter.com/9p6Kxqzu8OPlayer of the match: Martin Guptill (71 off 46) 👊
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 7, 2021
Player of the series: Ish Sodhi (13 wickets) 👏@kfcnz #AUSvNZ #CricketNation
📷 = @PhotosportNZ pic.twitter.com/9p6Kxqzu8O
IND vs ENG: अंतिम मैच में भारत की जीत के साथ बने ये खास रिकॉर्ड्स
वहीं ग्लेन फिलिप्स ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की लाजबाव पारी खेली. डेवॉन कॉनवे के बल्ले से भी (36) रनों का अहम योगदान देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए रिले मेरेडिथ दो विकेट लेने में सफल रहे.