ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने पहले T20I में बांग्लादेश को 66 रनों से हराया, जीत में चमके डेवॉन कॉन्वे - Tim Southee

न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 66 रनों से हराया. टीम की जीत में नाबाद 92 रन बनाने वाले डेवॉन कॉन्वे को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

New Zealand vs Bangladesh
New Zealand vs Bangladesh
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:21 PM IST

हैदराबाद: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान कीवी टीम ने अपने विजयी क्रम जारी रखते हुए 66 रनों से जीतकर अपने नाम किया.

मैच की शुरूआत न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई थी और टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में तीन विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीतने वाले डेवॉन कॉन्वे ने अपनी लाजवाब फॉर्म को टी-20 सीरीज में भी बरकरार रखा.

शतक लगाने के मामले में कोहली-रोहित से पीछे नहीं है बेयरस्टो, आंकड़े भी दे रहे हैं गवाही

उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 92 रनों की पारी खेली. उनके अलावा युवा खिलाड़ी विल यंग ने भी 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (35) जबकि फिन एलन पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए. वहीं ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से सिर्फ दस गेंदों पर नाबाद 24 रन देखने को मिले.

बांग्लादेश के लिए नासम अहमद और मेहदी हसन एक विकेट लेने में सफल रहे.

वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का मुंह देखने वाली बांग्लादेश टीम को टी-20 सीरीज में अच्छे खेल की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. टीम के लिए छठे क्रम पर अफिफ हुसैन को छोड़ कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका. अफिफ ने 33 गेंदों पर 45 रन बनाए.

वहीं मोहम्मद नईम (27), विकेटकीपर लिटन दास और मोहम्मद मिथुन (4), सौम्या सरकार (5) और कप्तान महमुदुल्लाह (11) रन बनाकर आउट हुए. टीम के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन ने 34 गेंदों पर नाबाद (34) रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की टीम 211 रनों के लक्ष्य के जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी और मुकाबला 66 रन से हार गई.

77 रनों की आतिशी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का चार साल पुराना रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की जीत में ईश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा चार, जबकि लोकी फर्ग्यूसन दो विकेट लेने में सफल रहे. कप्तान टिम साउथी और हामिश बेनेट के खाते में एक-एक विकेट आई.

हैदराबाद: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान कीवी टीम ने अपने विजयी क्रम जारी रखते हुए 66 रनों से जीतकर अपने नाम किया.

मैच की शुरूआत न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई थी और टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में तीन विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीतने वाले डेवॉन कॉन्वे ने अपनी लाजवाब फॉर्म को टी-20 सीरीज में भी बरकरार रखा.

शतक लगाने के मामले में कोहली-रोहित से पीछे नहीं है बेयरस्टो, आंकड़े भी दे रहे हैं गवाही

उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 92 रनों की पारी खेली. उनके अलावा युवा खिलाड़ी विल यंग ने भी 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (35) जबकि फिन एलन पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए. वहीं ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से सिर्फ दस गेंदों पर नाबाद 24 रन देखने को मिले.

बांग्लादेश के लिए नासम अहमद और मेहदी हसन एक विकेट लेने में सफल रहे.

वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का मुंह देखने वाली बांग्लादेश टीम को टी-20 सीरीज में अच्छे खेल की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. टीम के लिए छठे क्रम पर अफिफ हुसैन को छोड़ कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका. अफिफ ने 33 गेंदों पर 45 रन बनाए.

वहीं मोहम्मद नईम (27), विकेटकीपर लिटन दास और मोहम्मद मिथुन (4), सौम्या सरकार (5) और कप्तान महमुदुल्लाह (11) रन बनाकर आउट हुए. टीम के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन ने 34 गेंदों पर नाबाद (34) रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की टीम 211 रनों के लक्ष्य के जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी और मुकाबला 66 रन से हार गई.

77 रनों की आतिशी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का चार साल पुराना रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की जीत में ईश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा चार, जबकि लोकी फर्ग्यूसन दो विकेट लेने में सफल रहे. कप्तान टिम साउथी और हामिश बेनेट के खाते में एक-एक विकेट आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.