ETV Bharat / sports

मिताली राज ने रचा इतिहास, सनथ जयसूर्या को पछाड़ बनाया नया रिकॉर्ड - Javed Miandad

मिताली राज ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपना एकदिवसीय डेब्यू किया था और वो पिछले चार दशक से भारतीय महिला टीम के लिए वनडे खेल रही है.

Mithali Raj
Mithali Raj
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 1:13 PM IST

हैदराबाद: भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नाम पर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित हो गया है. दरअसल, आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हो गई है और सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

पहले मैच में मैदान पर कदम रखने के साथ ही भारतीय कप्तान मिताली राज सबसे लंबे समय तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई है. मिताली ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपना एकदिवसीय डेब्यू किया था और वो पिछले चार दशक से भारतीय महिला टीम के लिए वनडे खेल रही है.

IND vs ENG: अंतिम मैच में भारत की जीत के साथ बने ये खास रिकॉर्ड्स

मिताली राज से पहले सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या का नाम आता था, जिनका करियर (21 साल और 184 दिनों) का रहा. अब मिताली उनको पछाड़ दूसरे नंबर पर आ गई है. भारतीय महिला टीम की कप्तान को वनडे खेलते हुए (21 साल और 254 दिन) हो गए हैं.

बता दें कि, पुरूष और महिला क्रिकेट में मिलाकर सबसे लंबा वनडे करियर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रहा है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वनडे करियर (22 साल और 91 दिन) का रहा. चौथे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (20 साल और 272 दिन) का नाम आता है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में मिताली राज ने एक कप्तानी पारी भी खेली. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों पर 50 रन बनाए. अपना 210वां वनडे खेल रही मिताली का इस फॉर्मेट में ये 54वां अर्धशतक रहा.

पुरूष और महिला क्रिकेट में सबसे लंबा वनडे करियर :

  • सचिन तेंदुलकर (भारत) : (22 साल और 91 दिन)
  • मिताली राज (भारत) : (21 साल और 254 दिन)
  • सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) : (21 साल और 184 दिन)
  • जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) : (20 साल और 272 दिन)
  • क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) : (19 साल और 337 दिन)

-- अखिल गुप्ता

हैदराबाद: भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नाम पर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित हो गया है. दरअसल, आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हो गई है और सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

पहले मैच में मैदान पर कदम रखने के साथ ही भारतीय कप्तान मिताली राज सबसे लंबे समय तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई है. मिताली ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपना एकदिवसीय डेब्यू किया था और वो पिछले चार दशक से भारतीय महिला टीम के लिए वनडे खेल रही है.

IND vs ENG: अंतिम मैच में भारत की जीत के साथ बने ये खास रिकॉर्ड्स

मिताली राज से पहले सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या का नाम आता था, जिनका करियर (21 साल और 184 दिनों) का रहा. अब मिताली उनको पछाड़ दूसरे नंबर पर आ गई है. भारतीय महिला टीम की कप्तान को वनडे खेलते हुए (21 साल और 254 दिन) हो गए हैं.

बता दें कि, पुरूष और महिला क्रिकेट में मिलाकर सबसे लंबा वनडे करियर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रहा है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वनडे करियर (22 साल और 91 दिन) का रहा. चौथे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (20 साल और 272 दिन) का नाम आता है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में मिताली राज ने एक कप्तानी पारी भी खेली. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों पर 50 रन बनाए. अपना 210वां वनडे खेल रही मिताली का इस फॉर्मेट में ये 54वां अर्धशतक रहा.

पुरूष और महिला क्रिकेट में सबसे लंबा वनडे करियर :

  • सचिन तेंदुलकर (भारत) : (22 साल और 91 दिन)
  • मिताली राज (भारत) : (21 साल और 254 दिन)
  • सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) : (21 साल और 184 दिन)
  • जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) : (20 साल और 272 दिन)
  • क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) : (19 साल और 337 दिन)

-- अखिल गुप्ता

Last Updated : Mar 7, 2021, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.