ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स ने रचा इतिहास, टेस्ट डेब्यू की चौथी पारी में लगाया दोहरा शतक - बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज

काइल मेयर्स अपने टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 210 रन बनाए.

Kyle Mayers
Kyle Mayers
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 4:53 PM IST

हैदराबाद: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम के बल्लेबाज काइल मेयर्स ने एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. दरअसल, वो अपने टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बने हैं.

सबसे खास बात तो ये रही कि, उन्होंने ये दोहरा शतक चौथी पारी में 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जमाया. 28 वर्षीय मेयर्स ने 310 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 210 रन बनाए. उनकी पारी के चलते ही वेस्टइंडीज बांग्लादेश को तीन विकेट से हराने में सफल रही. पारी में उनके बल्ले से 20 चौके और सात छक्के देखने को मिले. अपनी इस ऐतिहासिक पारी के साथ ही काइल मेयर्स ने एक के बाद एक रिकॉर्ड्स की बारिश भी कर डाली.

आइए डालते है, एक नजर काइल मेयर्स द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकॉर्ड्स पर-

- काइल मेयर्स टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के छठे खिलाड़ी बने. मेयर्स से पहले सिर्फ पांच खिलाड़ियों ने ही टेस्ट डेब्यू पर ये कारनामा किया था.

  • टिप फोस्टर (इंग्लैंड) 287 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1903
  • लॉरेंस रो (वेस्टइंडीज) 214 बनाम न्यूजीलैंड, 1972
  • ब्रेंडन कुरुप्पु (श्रीलंका) 201* बनाम न्यूजीलैंड, 1987
  • मैथ्यू सिनक्लेयर (न्यूजीलैंड) 214 बनाम वेस्टइंडीज, 1999
  • जैक्स रूडोल्फ (दक्षिण अफ्रीका) 222* बनाम बांग्लादेश, 2003
  • काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज) 210* बनाम बांग्लादेश, 2021

- टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले काइल मेयर्स दुनिया के छठे खिलाड़ी बने.

  • जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) 223 बनाम इंग्लैंड, 1929
  • बिल एडरिक (इंग्लैंड) 219 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1938
  • सुनील गावस्कर (भारत) 221 बनाम इंग्लैंड, 1979
  • गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) 214* बनाम इंग्लैंड, 1984
  • नथन एस्टल (न्यूजीलैंड) 222 बनाम इंग्लैंड, 2000
  • काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज) 210* बनाम बांग्लादेश, 2021

- टेस्ट क्रिकेट के 144 सालों के अभी तक के इतिहास में टेस्ट डेब्यू और चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले काइल मेयर्स विश्व के पहले खिलाड़ी बने.

ये भी पढ़े - इतिहास के पन्नों से: इंग्लैंड के 1933 से 2017 तक के भारत दौरे की पूरी कहानी

- एशियाई मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले काइल मेयर्स पहले खिलाड़ी बने.

- वेस्टइंडीज ने मैच में 395 रनों के लक्ष्य को हासिल किया, जो एशियाई मैदानों पर किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे सफल टारगेट रहा.

एशिया में सबसे सफल रनचेज का पीछा करने वाली टीम -

  • 395 वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, 2021
  • 388 श्रीलंका बनाम जिंबाब्वे, 2017
  • 387 भारत बनाम इंग्लैंड, 2008
  • 377 पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 2015

-- अखिल गुप्ता

हैदराबाद: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम के बल्लेबाज काइल मेयर्स ने एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. दरअसल, वो अपने टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बने हैं.

सबसे खास बात तो ये रही कि, उन्होंने ये दोहरा शतक चौथी पारी में 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जमाया. 28 वर्षीय मेयर्स ने 310 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 210 रन बनाए. उनकी पारी के चलते ही वेस्टइंडीज बांग्लादेश को तीन विकेट से हराने में सफल रही. पारी में उनके बल्ले से 20 चौके और सात छक्के देखने को मिले. अपनी इस ऐतिहासिक पारी के साथ ही काइल मेयर्स ने एक के बाद एक रिकॉर्ड्स की बारिश भी कर डाली.

आइए डालते है, एक नजर काइल मेयर्स द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकॉर्ड्स पर-

- काइल मेयर्स टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के छठे खिलाड़ी बने. मेयर्स से पहले सिर्फ पांच खिलाड़ियों ने ही टेस्ट डेब्यू पर ये कारनामा किया था.

  • टिप फोस्टर (इंग्लैंड) 287 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1903
  • लॉरेंस रो (वेस्टइंडीज) 214 बनाम न्यूजीलैंड, 1972
  • ब्रेंडन कुरुप्पु (श्रीलंका) 201* बनाम न्यूजीलैंड, 1987
  • मैथ्यू सिनक्लेयर (न्यूजीलैंड) 214 बनाम वेस्टइंडीज, 1999
  • जैक्स रूडोल्फ (दक्षिण अफ्रीका) 222* बनाम बांग्लादेश, 2003
  • काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज) 210* बनाम बांग्लादेश, 2021

- टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले काइल मेयर्स दुनिया के छठे खिलाड़ी बने.

  • जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) 223 बनाम इंग्लैंड, 1929
  • बिल एडरिक (इंग्लैंड) 219 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1938
  • सुनील गावस्कर (भारत) 221 बनाम इंग्लैंड, 1979
  • गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) 214* बनाम इंग्लैंड, 1984
  • नथन एस्टल (न्यूजीलैंड) 222 बनाम इंग्लैंड, 2000
  • काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज) 210* बनाम बांग्लादेश, 2021

- टेस्ट क्रिकेट के 144 सालों के अभी तक के इतिहास में टेस्ट डेब्यू और चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले काइल मेयर्स विश्व के पहले खिलाड़ी बने.

ये भी पढ़े - इतिहास के पन्नों से: इंग्लैंड के 1933 से 2017 तक के भारत दौरे की पूरी कहानी

- एशियाई मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले काइल मेयर्स पहले खिलाड़ी बने.

- वेस्टइंडीज ने मैच में 395 रनों के लक्ष्य को हासिल किया, जो एशियाई मैदानों पर किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे सफल टारगेट रहा.

एशिया में सबसे सफल रनचेज का पीछा करने वाली टीम -

  • 395 वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, 2021
  • 388 श्रीलंका बनाम जिंबाब्वे, 2017
  • 387 भारत बनाम इंग्लैंड, 2008
  • 377 पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 2015

-- अखिल गुप्ता

Last Updated : Feb 7, 2021, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.