कराची: एडेन मारक्रम (74) और रासी वेन डेर डुसेन (64) के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने यहां नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 187 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 29 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है. मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 220 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाकर 158 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका ने उस बढ़त को उतारकर अपनी बढ़त बना ली है.
स्टंप्स के समय केशव महाराज छह गेंदों पर दो रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ कप्तान क्विंटन डी कॉक है, जिन्होंने अब तक अपना खाता नहीं खोला है.
तीसरे दिन पाकिस्तान को 378 रन पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 48 के स्कोर पर डीन एल्गर के रूप में गिरा. उन्होंने 29 रन बनाए. इसके डुसेन और मारक्रम ने दूसरे विकेट के लिए 127 रनों की शतकीय साझेदारी की और अपने अपने अर्धशतक पूरा किए.
-
Abid Ali's stunner at silly point, put it on loop!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch #PAKvSA Live: https://t.co/f9MKWYinHO#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen @AbidAli_Real pic.twitter.com/mtDuQTJ9XE
">Abid Ali's stunner at silly point, put it on loop!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 28, 2021
Watch #PAKvSA Live: https://t.co/f9MKWYinHO#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen @AbidAli_Real pic.twitter.com/mtDuQTJ9XEAbid Ali's stunner at silly point, put it on loop!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 28, 2021
Watch #PAKvSA Live: https://t.co/f9MKWYinHO#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen @AbidAli_Real pic.twitter.com/mtDuQTJ9XE
डुसेन टीम के 175 के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद मेहमान टीम ने 185 के स्कोर पर अपने लगातार दो विकेट गंवा दिए. मारक्रम ने 224 गेंदों पर 10 चौके लगाए. डुसेन ने 151 गेंदों पर पांच चौके लगाए। फाफ डुप्लेसिस ने 10 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने अब तक दो और नौमान अली ने एक विकेट लिया है.
मुझे ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग-XI से बाहर रखने का फैसला सही था: कुलदीप
वहीं, पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 378 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए फवाद आलम ने 109 और फहीम अशरफ ने 64 रन बनाए. उनके अलावा रिजवान ने 33, हसन अली ने 21, नौमान अली ने 24 और यासिर शाह ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा और केशव महाराज ने तीन-तीन और एनरिच नोटेर्जे तथा लुंगी एनगिदी ने दो-दो विकेट लिए.