ETV Bharat / sports

NZ vs PAK: जेमीसन की घातक गेंदबाजी के सामने ढेर हुई पाकिस्तान की टीम

अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे काइल जेमीसन ने अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और 69 रन देकर पांच विकेट लिए.

Kyle Jamieson
Kyle Jamieson
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 1:50 PM IST

क्राइस्टचर्च: तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के कहर के बीच पाकिस्तान ने अनुभवी अजहर अली की 93 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन रविवार को यहां अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए.

अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे जेमीसन ने अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और 69 रन देकर पांच विकेट लिए. न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले के बाद जेमीसन ने सुबह के सत्र में तीन ओवर के अंदर तीन विकेट लेकर पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 83 रन कर दिया था.

इसके बाद अजहर और कप्तान मोहम्मद रिजवान (61) ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को इन झटकों से उबारा. जेमीसन ने दूसरे सत्र में रिजवान को आउट करके अपना चौथा विकेट लिया जबकि अंतिम सत्र में फहीम अशरफ (48) का विकेट लेकर तीसरी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया.

अजहर अली ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह अपने 18वें शतक से चूक गए. टिम साउथी ने शान मसूद (शून्य) को तीसरे ओवर में आउट कर दिया जिसके बाद अजहर ने क्रीज पर उतरकर पारी संवारने का काम किया और अपने करियर का 32वां अर्धशतक लगाया.

अजहर ने आबिद अली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन इसके बाद जेमीसन ने कहर बरपाया. उन्होंने इनस्विंगर पर आबिद को आउट किया तथा फिर हारिस सोहेल (एक) और फवाद आलम (दो) को भी पवेलियन भेजा.

  • Trent Boult takes the final wicket! Pakistan are all out for 297 on day one at Hagley Oval! Kyle Jamieson with his 3rd five wicket haul in Tests. Figures of 5-69. We will be back with the bat tomorrow in Christchurch! #NZvPAK pic.twitter.com/ZNo9dh0ZiZ

    — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ISL-7 : साल के पहले मुकाबले में मुम्बई ने ब्लास्टर्स को हराया, शीर्ष पर पहुंचा

बारिश के कारण लंच के बाद का खेल देर से शुरू हुआ. इसके तुरंत बाद फिर से बारिश आ गई जिससे 40 मिनट तक खेल रुका रहा. खेल शुरू होने पर रिजवान ने आक्रामक रवैया अपनाया और ट्रेंट बोल्ट के एक ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर 18 रन बटोरे.

रिजवान ने जल्द ही अपने करियर का छठा और लगातार पांचवां अर्धशतक पूरा किया लेकिन जेमीसन की बेहतरीन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बी जे वाटलिंग के दस्तानों में चली गई. उनकी 71 गेंदों की पारी में 11 चौके शामिल हैं.

फहीम भी जब चार रन पर थे तब मैट हेनरी की गेंद पर रोस टेलर ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा था. टेलर ने हालांकि इसी गेंदबाज की गेंद पर अजहर का कैच लेने में कोई गलती नहीं की. अजहर ने अपनी पारी में 172 गेंदें खेली और 12 चौके लगाए.

टेलर ने इसके बाद जेमीसन की गेंद पर फहीम का भी कैच लिया. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जफर गोहार के 34 रन की बदौलत पाकिस्तान 300 रन के करीब पहुंच पाया. पाकिस्तानी पारी समाप्त होते ही पहले दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया.

न्यूजीलैंड की तरफ से जेमीसन के अलावा साउथी और बोल्ट ने दो – दो जबकि हेनरी ने एक विकेट लिया.

न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है.

क्राइस्टचर्च: तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के कहर के बीच पाकिस्तान ने अनुभवी अजहर अली की 93 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन रविवार को यहां अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए.

अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे जेमीसन ने अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और 69 रन देकर पांच विकेट लिए. न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले के बाद जेमीसन ने सुबह के सत्र में तीन ओवर के अंदर तीन विकेट लेकर पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 83 रन कर दिया था.

इसके बाद अजहर और कप्तान मोहम्मद रिजवान (61) ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को इन झटकों से उबारा. जेमीसन ने दूसरे सत्र में रिजवान को आउट करके अपना चौथा विकेट लिया जबकि अंतिम सत्र में फहीम अशरफ (48) का विकेट लेकर तीसरी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया.

अजहर अली ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह अपने 18वें शतक से चूक गए. टिम साउथी ने शान मसूद (शून्य) को तीसरे ओवर में आउट कर दिया जिसके बाद अजहर ने क्रीज पर उतरकर पारी संवारने का काम किया और अपने करियर का 32वां अर्धशतक लगाया.

अजहर ने आबिद अली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन इसके बाद जेमीसन ने कहर बरपाया. उन्होंने इनस्विंगर पर आबिद को आउट किया तथा फिर हारिस सोहेल (एक) और फवाद आलम (दो) को भी पवेलियन भेजा.

  • Trent Boult takes the final wicket! Pakistan are all out for 297 on day one at Hagley Oval! Kyle Jamieson with his 3rd five wicket haul in Tests. Figures of 5-69. We will be back with the bat tomorrow in Christchurch! #NZvPAK pic.twitter.com/ZNo9dh0ZiZ

    — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ISL-7 : साल के पहले मुकाबले में मुम्बई ने ब्लास्टर्स को हराया, शीर्ष पर पहुंचा

बारिश के कारण लंच के बाद का खेल देर से शुरू हुआ. इसके तुरंत बाद फिर से बारिश आ गई जिससे 40 मिनट तक खेल रुका रहा. खेल शुरू होने पर रिजवान ने आक्रामक रवैया अपनाया और ट्रेंट बोल्ट के एक ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर 18 रन बटोरे.

रिजवान ने जल्द ही अपने करियर का छठा और लगातार पांचवां अर्धशतक पूरा किया लेकिन जेमीसन की बेहतरीन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बी जे वाटलिंग के दस्तानों में चली गई. उनकी 71 गेंदों की पारी में 11 चौके शामिल हैं.

फहीम भी जब चार रन पर थे तब मैट हेनरी की गेंद पर रोस टेलर ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा था. टेलर ने हालांकि इसी गेंदबाज की गेंद पर अजहर का कैच लेने में कोई गलती नहीं की. अजहर ने अपनी पारी में 172 गेंदें खेली और 12 चौके लगाए.

टेलर ने इसके बाद जेमीसन की गेंद पर फहीम का भी कैच लिया. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जफर गोहार के 34 रन की बदौलत पाकिस्तान 300 रन के करीब पहुंच पाया. पाकिस्तानी पारी समाप्त होते ही पहले दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया.

न्यूजीलैंड की तरफ से जेमीसन के अलावा साउथी और बोल्ट ने दो – दो जबकि हेनरी ने एक विकेट लिया.

न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.