कार्डिफ: पाकिस्तान के बल्लेबाज हैरिस सोहेल चोट के कारण इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. हैरिस को ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य क्रम के बल्लेबाज हैरिस को पिछले सप्ताह टीम की ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी. उनका एमआरआई स्कैन किया गया, जिसमें उनकी चोट गंभीर पाई गई.
इस कारण अब हैरिस को लाहौर स्थित नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर में चार सप्ताह तक रिहेबिलिटेशन में रहना होगा. हैरिस अब पाकिस्तान लौटेंगे.
यह भी पढ़ें: भारत में संन्यास के बाद ही कमेंटेटर बनने की धारणा को तोड़ना चाहता हूं: कार्तिक
हैरिस ने कहा, मैं इस वनडे सीरीज के लिए उत्साहित था. क्योंकि मुझे टीम की जीत में योगदान देना था और अपनी जगह पक्की करनी थी. लेकिन मैं निराश हो गया हूं, क्योंकि मुझे दौरा बीच में ही छोड़कर जाना पड़ रहा है. मैं अब लाहौर जाकर रिहेबिलिटेशन में रहूंगा, जिससे साल 2021-22 सीजन के लिए पूरी तरह स्वस्थ हो सकूं.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज से यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.