ETV Bharat / sports

99 पर नाबाद रहने के साथ ही डेवोन कोंवे ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी - न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में डेवोन कोंवे ने 59 गेंदों पर नाबाद 99 रनों की पारी खेली.

Devon Conway
Devon Conway
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद: क्राइस्टचर्च में आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने 53 रन से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाज डेवोन कोंवे ने 59 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली. कोंवे ने अपनी पारी में दस चौके और तीन छक्के लगाए.

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 99 पर नाबाद रहने वाले कोंवे विश्व के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने. इतना ही नहीं 99 के आंकड़े पर नाबाद लौटने के साथ ही उनके नाम पर एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

दरअसल, बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कोंवे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार तीन पारियों में 90 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया हो. आज 99 रनों की पारी खेलने से पहले उन्होंने सुपर स्मैश टी-20 लीग में भी दो बार 90+ का आंकड़ा पार किया था.

कोंवे से पहले विश्व के किसी भी खिलाड़ी ने लगातार तीन बार टी-20 फॉर्मेट में 90+ का स्कोर नहीं बनाया है. वाकई में 29 वर्षीय बल्लेबाज के नाम पर ये एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित हुआ.

डेवोन कोंवे द्वारा खेली गई पिछली तीन टी-20 पारियां -

  • 91* (57) बनाम ऑकलैंड, फरवरी 6
  • 93*(63) बनाम कैंटरबरी, फरवरी 12
  • 99*(59) बनाम ऑस्ट्रेलिया, फरवरी 22

91 और 93 रनों की पारी उन्होंने सुपर स्मैश टी-20 लीग में वेलिंग्टन की टीम के लिए खेली थी.

ये भी पढ़े : कॉनवे और सोढ़ी के सामने ढेर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, पहले मैच में मिली करारी हार

- अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 99 पर नाबाद रहने वाले खिलाड़ी :

  • ल्यूक राइट (इंग्लैंड) बनाम अफगानिस्तान, 2012
  • डेविड मलान (इंग्लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2020
  • मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) बनाम हैमिल्टन, 2020
  • डेवोन कोंवे (न्यूजीलैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2021

-- अखिल गुप्ता

हैदराबाद: क्राइस्टचर्च में आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने 53 रन से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाज डेवोन कोंवे ने 59 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली. कोंवे ने अपनी पारी में दस चौके और तीन छक्के लगाए.

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 99 पर नाबाद रहने वाले कोंवे विश्व के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने. इतना ही नहीं 99 के आंकड़े पर नाबाद लौटने के साथ ही उनके नाम पर एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

दरअसल, बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कोंवे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार तीन पारियों में 90 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया हो. आज 99 रनों की पारी खेलने से पहले उन्होंने सुपर स्मैश टी-20 लीग में भी दो बार 90+ का आंकड़ा पार किया था.

कोंवे से पहले विश्व के किसी भी खिलाड़ी ने लगातार तीन बार टी-20 फॉर्मेट में 90+ का स्कोर नहीं बनाया है. वाकई में 29 वर्षीय बल्लेबाज के नाम पर ये एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित हुआ.

डेवोन कोंवे द्वारा खेली गई पिछली तीन टी-20 पारियां -

  • 91* (57) बनाम ऑकलैंड, फरवरी 6
  • 93*(63) बनाम कैंटरबरी, फरवरी 12
  • 99*(59) बनाम ऑस्ट्रेलिया, फरवरी 22

91 और 93 रनों की पारी उन्होंने सुपर स्मैश टी-20 लीग में वेलिंग्टन की टीम के लिए खेली थी.

ये भी पढ़े : कॉनवे और सोढ़ी के सामने ढेर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, पहले मैच में मिली करारी हार

- अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 99 पर नाबाद रहने वाले खिलाड़ी :

  • ल्यूक राइट (इंग्लैंड) बनाम अफगानिस्तान, 2012
  • डेविड मलान (इंग्लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2020
  • मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) बनाम हैमिल्टन, 2020
  • डेवोन कोंवे (न्यूजीलैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2021

-- अखिल गुप्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.