ETV Bharat / sports

T-20I में एक खास शतक बनाने से बस एक कदम दूर खड़े हैं एरोन फिंच - एरोन फिंच

34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज एरोन फिंच ने 69 टी-20I मैचों में 153.33 के शानदार स्ट्राइक रेट और 37.18 के औसत के साथ 2231 रन बनाए हैं.

Aaron Finch
Aaron Finch
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 10:46 PM IST

हैदराबाद: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 5 फरवरी को वेलिंग्टन के मैदान पर खेला जाएगा. अभी तक खेले गए पहले तीन टी-20 मैचों में मेजबान न्यूजीलैंड 2-1 से आगे चल रहा है.

वेलिंग्टन में खेले जाने वाले चौथे टी-20 मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. दरअसल, चौथे मैच के फिंच अगर एक छक्का लगाने में सफल रहे, तो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में अपने छक्कों का शतक यानी 100 छक्के पूरे कर लेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने अभी तक कुल 69 टी-20I मैच खेले हैं और 99 छक्के लगाए हैं. वाकई में अगर वो कल सिर्फ एक छक्का लगा देते हैं, तो एक खास कीर्तिमान स्थापित कर देंगे. फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टी-20I छक्के लगाने वाले पहले और विश्व के छठे खिलाड़ी होंगे.

34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज एरोन फिंच ने 69 टी-20I मैचों में 153.33 के शानदार स्ट्राइक रेट और 37.18 के औसत के साथ 2231 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक और दो शतक भी देखने को मिले हैं.

एरोन फिंच के अनसोल्ड रहने पर फूटा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का गुस्सा, कहा...

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 100 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी :

  • मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) मैच : 97 | छक्के : 135
  • रोहित शर्मा (भारत) मैच : 108 | छक्के : 127
  • इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) मैच : 97 | छक्के : 113
  • कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) मैच : 65 | छक्के : 107
  • क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) मैच : 59 | छक्के : 105
  • एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) मैच : 69 | छक्के : 99*

-- अखिल गुप्ता

हैदराबाद: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 5 फरवरी को वेलिंग्टन के मैदान पर खेला जाएगा. अभी तक खेले गए पहले तीन टी-20 मैचों में मेजबान न्यूजीलैंड 2-1 से आगे चल रहा है.

वेलिंग्टन में खेले जाने वाले चौथे टी-20 मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. दरअसल, चौथे मैच के फिंच अगर एक छक्का लगाने में सफल रहे, तो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में अपने छक्कों का शतक यानी 100 छक्के पूरे कर लेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने अभी तक कुल 69 टी-20I मैच खेले हैं और 99 छक्के लगाए हैं. वाकई में अगर वो कल सिर्फ एक छक्का लगा देते हैं, तो एक खास कीर्तिमान स्थापित कर देंगे. फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टी-20I छक्के लगाने वाले पहले और विश्व के छठे खिलाड़ी होंगे.

34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज एरोन फिंच ने 69 टी-20I मैचों में 153.33 के शानदार स्ट्राइक रेट और 37.18 के औसत के साथ 2231 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक और दो शतक भी देखने को मिले हैं.

एरोन फिंच के अनसोल्ड रहने पर फूटा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का गुस्सा, कहा...

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 100 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी :

  • मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) मैच : 97 | छक्के : 135
  • रोहित शर्मा (भारत) मैच : 108 | छक्के : 127
  • इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) मैच : 97 | छक्के : 113
  • कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) मैच : 65 | छक्के : 107
  • क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) मैच : 59 | छक्के : 105
  • एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) मैच : 69 | छक्के : 99*

-- अखिल गुप्ता

Last Updated : Mar 4, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.