ETV Bharat / sports

दुर्भाग्यपूर्ण! हरमनप्रीत कौर फिर बनी फूटी किस्मत का शिकार, अजीबो-गरीब तरीके से आउट होकर दिलाई पुराने दिनों की याद - IND vs ENG TEST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गई हैं. वो इससे पहले भी टी20 विश्व कप के दौरान एक अहम मैच में कुछ इसी तरह से रन आउट हो गईं थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 6:29 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का दुर्भाग्य उनका पीछा छोड़ने का नाम तक नहीं ले रहा है. वो क्रिकेट के मैदान पर जिस तरह से आउट हो रही हैं उसे देखकर हर कोई हैरान है. हरमनप्रीत कौर का इस तरीके से आउट होना उनके लिए भी निराशाजनक है. वो भारत और इंग्लैंड के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रन आउट हो गईं. इस दौरान वो क्रीज के पास आराम से पहुंच गईं थी लेकिन उनका बल्ला अटक गया और रेखा के अंदर नहीं जा पाया, जिसके चलते उन्हें अंपायर ने आउट दे दिया.

  • WOW 😱

    On the brink of reaching a half-century, Harmanpreet Kaur's bat got stuck in the ground as she tried moving it back into her crease...

    A very bizarre dismissal 😳#INDvENG
    pic.twitter.com/L4wBZee0N3

    — Scroll & Play (@scrollandplay) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहले भी हरमन की किस्मत दे चुकी है धोखा
ये पहली बार नहीं है जब हरमनप्रीत कौर इस तरीके से आउट हुई हैं. वो टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भी अहम मौके पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ इसी तरह से आउट हुईं थी. उस मैच में भी हरमन आराम से क्रीज के अंदर पहुंच गईं थीं लेकिन जब थ्रो विकेट पर लगा तब उनका बल्ला रेखा बस कुछ इंच पहले पिच पर अटक गया और उनका पैर हवा में था और उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ गया. उस मैच में हरमन 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहीं थी. ऑस्ट्रेलिया से मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में 167 रनों पर ऑलआउट हो गईं.

हरमन कैसे हुई आउट
अब एक बार भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले दिन वो इसी तरह से आउट हो गईं. इस टेस्ट मैच में 63वां ओवर इंग्लैंड के लिळए चार्ली डीन डाल रहीं थी. इस ओवर की पहली गेंद हरमन ने कवर्स की तरह खेली और एक रन लेने की कोशिश की लेकिन यास्तिका भाटिया ने मना कर दिया और हरमनक्रीज में वापसी लौट रहीं थी. सभी को लगा हरमन क्रीज में सुरक्षित लौट जाएंगी लेकिन तभी एक बार फिर उनका किस्मत ने साथ छोड़ दिया. इंग्लैंड की फील्डर डैनिएल वायट ने हरमनप्रीत के छोर पर विकेट पर डायरेक्ट हिट थ्रो किया. उनका बैट लाइन के अंदर नहीं था बल्कि अटक गया और आगे बढ़ा ही नहीं, जिसके बाद उन्हें आउट दिया गया. वो 81 गेंद में 6 चौके के साथ 49 रन बनाकर लौट गईं.

मैच का हाल
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन की समाप्ति पर 410 रन 7 विकेट खोकर बनाए हैं. इस समय दीप्ति शर्मा 60 और पुजा वस्त्रकर 4 रन बनाकर खेल रही हैं. इस मैच में भारत के लिए शुभा सतीश 69 रन, जेमिमा रोड्रिग्स 68 रन और यास्तिका भाटिया ने 66 रन बनाए. दीप्ति समेत पहले ही दिन भारत के 4 प्लेयर्स ने अर्धशतक लगाए.

ये खबर भी पढ़ें : टीम इंडिया ने पहले दिन की समाप्ति पर बनाए 410 रन, शुभा, जेमिमा, यास्तिका और दीप्ति ने जड़े शानदार अर्धशतक

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का दुर्भाग्य उनका पीछा छोड़ने का नाम तक नहीं ले रहा है. वो क्रिकेट के मैदान पर जिस तरह से आउट हो रही हैं उसे देखकर हर कोई हैरान है. हरमनप्रीत कौर का इस तरीके से आउट होना उनके लिए भी निराशाजनक है. वो भारत और इंग्लैंड के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रन आउट हो गईं. इस दौरान वो क्रीज के पास आराम से पहुंच गईं थी लेकिन उनका बल्ला अटक गया और रेखा के अंदर नहीं जा पाया, जिसके चलते उन्हें अंपायर ने आउट दे दिया.

  • WOW 😱

    On the brink of reaching a half-century, Harmanpreet Kaur's bat got stuck in the ground as she tried moving it back into her crease...

    A very bizarre dismissal 😳#INDvENG
    pic.twitter.com/L4wBZee0N3

    — Scroll & Play (@scrollandplay) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहले भी हरमन की किस्मत दे चुकी है धोखा
ये पहली बार नहीं है जब हरमनप्रीत कौर इस तरीके से आउट हुई हैं. वो टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भी अहम मौके पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ इसी तरह से आउट हुईं थी. उस मैच में भी हरमन आराम से क्रीज के अंदर पहुंच गईं थीं लेकिन जब थ्रो विकेट पर लगा तब उनका बल्ला रेखा बस कुछ इंच पहले पिच पर अटक गया और उनका पैर हवा में था और उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ गया. उस मैच में हरमन 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहीं थी. ऑस्ट्रेलिया से मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में 167 रनों पर ऑलआउट हो गईं.

हरमन कैसे हुई आउट
अब एक बार भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले दिन वो इसी तरह से आउट हो गईं. इस टेस्ट मैच में 63वां ओवर इंग्लैंड के लिळए चार्ली डीन डाल रहीं थी. इस ओवर की पहली गेंद हरमन ने कवर्स की तरह खेली और एक रन लेने की कोशिश की लेकिन यास्तिका भाटिया ने मना कर दिया और हरमनक्रीज में वापसी लौट रहीं थी. सभी को लगा हरमन क्रीज में सुरक्षित लौट जाएंगी लेकिन तभी एक बार फिर उनका किस्मत ने साथ छोड़ दिया. इंग्लैंड की फील्डर डैनिएल वायट ने हरमनप्रीत के छोर पर विकेट पर डायरेक्ट हिट थ्रो किया. उनका बैट लाइन के अंदर नहीं था बल्कि अटक गया और आगे बढ़ा ही नहीं, जिसके बाद उन्हें आउट दिया गया. वो 81 गेंद में 6 चौके के साथ 49 रन बनाकर लौट गईं.

मैच का हाल
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन की समाप्ति पर 410 रन 7 विकेट खोकर बनाए हैं. इस समय दीप्ति शर्मा 60 और पुजा वस्त्रकर 4 रन बनाकर खेल रही हैं. इस मैच में भारत के लिए शुभा सतीश 69 रन, जेमिमा रोड्रिग्स 68 रन और यास्तिका भाटिया ने 66 रन बनाए. दीप्ति समेत पहले ही दिन भारत के 4 प्लेयर्स ने अर्धशतक लगाए.

ये खबर भी पढ़ें : टीम इंडिया ने पहले दिन की समाप्ति पर बनाए 410 रन, शुभा, जेमिमा, यास्तिका और दीप्ति ने जड़े शानदार अर्धशतक
Last Updated : Dec 14, 2023, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.