नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. टीम इंडिया पहले वनडे सीरीज खेलेगी और फिर टी20 सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक खेली जाएगी और टी20 सीरीज 5 जनवरी से 9 जनवरी तक होगी. वनडे सीरीज के तीनों मैच मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में होंगे तो वहीं टी20 सीरीज के तीनों मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
-
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia’s ODI & T20I squad against Australia announced.
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 🔽 #INDvAUS | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/7ZsqUFR9cf
">🚨 NEWS 🚨#TeamIndia’s ODI & T20I squad against Australia announced.
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 25, 2023
Details 🔽 #INDvAUS | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/7ZsqUFR9cf🚨 NEWS 🚨#TeamIndia’s ODI & T20I squad against Australia announced.
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 25, 2023
Details 🔽 #INDvAUS | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/7ZsqUFR9cf
मन्नत कश्यप को मिला टीम में मौका
भारत की वनडे टीम में मन्नत कश्यप को एक नए खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है. वो बाएं हाथ की एक स्पिन गेंदबाज हैं. उनको वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में रखा गया है. अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका होगा. टी20 टीम का हिस्सा ऑफ स्पिनर स्नेहा राणा और हरलीन देयोल नहीं है. टी20 टीम में उनकी जगह पर ऑलराउंडर कनिका आहूजा और मिन्नू मणि को शामिल किया गया है. ये दोनों बाएं हाथ की बल्लेबाज होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं.
भारत का वनडे शेड्यूल
- पहला वनडे मैच - 28 दिसंबर, 2023
- दूसरा वनडे मैच - 30 दिसंबर, 2023
- तीसरा वनडे मैच - 02 जनवरी, 2024
स्थान - वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
भारत का टी20 शेड्यूल
- पहला टी20 मैच - 05 जनवरी, 2024
- दूसरा टी20 मैच - 07 जनवरी, 2024
- तीसरा टी20 मैच - 09 जनवरी, 2024
स्थान - डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल.
टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि.