दुबई, 20 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने यहां आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के वार्मअप मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया . इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. भारत अपने पहले वार्मअप मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया था.
भारत अपने विश्व कप के अभीयान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.
इस वार्मअप मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस.