नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश की टीम से भिड़ने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग 24 सितंबर (रविवार) को होने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 6:30 बजे से होने वाला है. ये मैच पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच हुई पिछली सीरीज बराबरी पर छुटी थी ऐसे में बांग्लादेश की टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है.
एशियन गेम्स के पहले मैच में भारतीय टीम का मुकाबला मलेशिया के साथ हुआ था. इस मैच में बारिश ने खलल डाली और मैच रद्द हो गया. इसके बाद भारतीय टीम को रैंकिंग के आधार पर सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश दे दिया गया था. इस मैच में भारत की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे. अब भारतीय टीम बांग्लादेश को मात देकर एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी.
किन खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार
बांग्लादेश के खिलाफ इस बड़े मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी. मंधाना ने पहले मैच में 27 रन बनाए थे तो वहीं, शेफाली ने 39 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों के साथ 67 रन बनाए थे. मिडिल ऑर्डर में भारत के रनों की गति बढ़ाने की जिम्मेदारी जेमिमा रोड्रिगेज के कंधों पर होगी. जेमिमा ने मलेशिया के खिलाफ बल्ले से 6 चौकों की मदद से 29 गेंदों में शानदार 47 रन बनाए थे. टीम को बेहतरीन फिनिशिंग की उम्मीद ऋचा घोष से होगी. उन्होंने मलेशिया के खिलाफ 7 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 21 रन बनाए थे. ऋचा अपने बड़े-बड़े शॉट्स के लिए जानी जातीं हैं.
भारत को गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी. दीप्ति भारत की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. उनके नाम वनडे और टी20 दोनों को मिलाकर अब तक 198 विकेट दर्ज हैं. दीप्ति के अलावा पूजा वस्त्राकर वनडे और टी20 में अब तक कुल 51 विकेट दर्ज हैं. राजेश्वरी गायकवाड़ ने भारत के लिए वाइट बॉल फॉर्मेट में 157 विकेट अपने नाम किए हैं.
भारतीय महिला टीम का स्क्वाड : स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़, हरमनप्रीत कौर, उमा छेत्री, बरेड्डी अनुषा, अंजलि सरवानी , तितास साधु.