नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले यहां पांच जून को एकत्र होगी. पहला मैच नौ जून को खेला जायेगा. दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी.
इस सीरीज के लिए दर्शकों के प्रवेश को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा और ना ही बायो बबल बनाया जायेगा हालांकि खिलाड़ियों की नियमित कोरोना जांच होगी. बाकी मैच कटक ( 12 जून ), विशाखापत्तनम ( 14 जून ) , राजकोट (17 जून ) और बेंगलुरू ( 19 जून ) को खेले जायेंगे.
-
🔟days to go 🏏#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/jE6Rewcc9R
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) May 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🔟days to go 🏏#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/jE6Rewcc9R
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) May 31, 2022🔟days to go 🏏#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/jE6Rewcc9R
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) May 31, 2022
डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, भारतीय टीम पांच जून को यहां एकत्र होगी और दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी. भारतीय क्रिकेटर दो महीने आईपीएल खेलने के बाद ब्रेक पर हैं.
यह भी पढ़ें: ISSF World Cup: भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम में स्वर्ण जीता
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में के एल राहुल इस श्रृंखला में भारत की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी श्रृंखला में आराम दिया गया है.