ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने जमकर बहाया पसीना - भारत बनाम अफगानिस्तान

गुरुवार से होने वाले मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी मोहाली में अभ्यास करते नजर आए. इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने भी जमकर अभ्यास किया था. देखें वीडियो....

भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी
author img

By PTI

Published : Jan 10, 2024, 10:43 PM IST

मोहाली : क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली की 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी हो रही है. ऐसे में सभी की निगाहें भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज पर टिकी रहेंगी. ये पहला मौका है जब भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. मोहाली में सीरीज का पहला मैच होगा. इस दौरान मैच से पहले भारतीय टीम अभ्यास करती नजर आई. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जमकर अभ्यास किया.

प्रैक्टिस करते भारतीय टीम के खिलाड़ी

जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम आखिरी बार इस फॉर्मेट में खुद को आजमाती दिखेगी. अफगानिस्तान से होने वाले तीन मुकाबलों से ये साफ हो जाएगा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम कितनी तैयार है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है. ऐसे में दोनों अनुभवी खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

भारत के ये दोनों दिग्गज दर्शकों को खींचने वाले सबसे बड़े खिलाड़ियों में से हैं. उनकी मौजूदगी मोहाली के दर्शकों को कड़ाके की ठंड के बावजूद मैदान पर आने के लिए मजबूर करेगी. कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीद है कि वे इन मुकाबलों में भी पावरप्ले में वैसा ही धमाकेदार खेल दिखाएंगे जैसा कि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दिखाया था. दूसरी तरफ कोहली बीच के ओवरों में स्ट्राइक रेट बढ़ाने की कोशिश करेंगे क्योंकि मॉर्डन गेम में संभलकर बल्लेबाजी करने की गुंजाइश नहीं है.

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज के लिए जमकर अभ्यास कर रहा है अफगानिस्तान

मोहाली : क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली की 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी हो रही है. ऐसे में सभी की निगाहें भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज पर टिकी रहेंगी. ये पहला मौका है जब भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. मोहाली में सीरीज का पहला मैच होगा. इस दौरान मैच से पहले भारतीय टीम अभ्यास करती नजर आई. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जमकर अभ्यास किया.

प्रैक्टिस करते भारतीय टीम के खिलाड़ी

जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम आखिरी बार इस फॉर्मेट में खुद को आजमाती दिखेगी. अफगानिस्तान से होने वाले तीन मुकाबलों से ये साफ हो जाएगा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम कितनी तैयार है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है. ऐसे में दोनों अनुभवी खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

भारत के ये दोनों दिग्गज दर्शकों को खींचने वाले सबसे बड़े खिलाड़ियों में से हैं. उनकी मौजूदगी मोहाली के दर्शकों को कड़ाके की ठंड के बावजूद मैदान पर आने के लिए मजबूर करेगी. कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीद है कि वे इन मुकाबलों में भी पावरप्ले में वैसा ही धमाकेदार खेल दिखाएंगे जैसा कि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दिखाया था. दूसरी तरफ कोहली बीच के ओवरों में स्ट्राइक रेट बढ़ाने की कोशिश करेंगे क्योंकि मॉर्डन गेम में संभलकर बल्लेबाजी करने की गुंजाइश नहीं है.

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज के लिए जमकर अभ्यास कर रहा है अफगानिस्तान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.