ETV Bharat / sports

Watch Video : ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया , विराट-राहुल भी अच्छी लय में दिखे - ind vs pak 11 sep

Reserve Day Match India vs Pakistan : रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ प्रेमदासा स्टेडियम में सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma (56) और Shubhman Gill (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे. India vs Pakistan Asia Cup 2023 सुपर फोर राउंड के मैच में खेल रोके जाने तक दो विकेट पर 147 रन बना लिये थे.

Asia Cup India vs Pakistan
एशिया कप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Sep 11, 2023, 9:07 AM IST

कोलंबो : सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल के तेज अर्धशतकों के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर राउंड के मैच में रविवार को दो विकेट पर 147 रन बना लिये थे, जब बारिश के कारण खेल रिजर्व दिन में कराने का फैसला लेना पड़ा. यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. मैच अब आज दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा. Virat Kohli और Lokesh Rahul क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

India vs Sri Lanka : इसके मायने हैं कि आज खेलने के बाद भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में Asia Cup 2023 सुपर फोर के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे. रोहित ने 49 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं गिल ने 52 गेंद की अपनी पारी में दस चौके जड़े. दोनों ने सिर्फ 100 गेंद में 121 रन जोड़े.

  • India vs Pakistan match in Super 4s in Asia Cup 2023:

    •Match - Reserve day.
    •Date - 11th September.
    •Venue - R Premadasa, Colombo.
    •Match start - 3 PM IST.
    •India resume - 147/2 (24.1 overs).
    •Kohli - 8*(16).
    •KL Rahul - 17*(28). pic.twitter.com/Vxf2sK7GuO

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पहले भी रोहित को परेशान किया है लेकिन भारतीय कप्तान आज बेहतर तैयारी के साथ उतरे थे. उन्होंने अफरीदी को छक्का जड़ा और गिल ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को खासी नसीहत दी. भारत ने पहले पावरप्ले में ही 61 रन बिना किसी नुकसान के बना लिये थे. यह बहुत कम होता है कि अफरीदी पावरप्ले में विकेट लेने में नाकाम रहे. नसीम शाह ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर रोहित को परेशान करने की कोशिश की लेकिन विकेट नहीं ले सके.

यह भी पढ़ें...

Watch Highlights : भारत के इन खिलाड़यों ने दिखाया शानदार खेल, बारिश ने किया जीत का मजा किरकिरा

Asia Cup : एशिया कप में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

World Cup 2023 टीम के खिलाड़ियों को करना होगा ये काम, जानिए BCCI का प्लान

लेग स्पिनर शादाब खान का रोहित ने पहले दो ओवर में तीन छकके लगाकर स्वागत किया. शादाब ने ही हालांकि भारतीय कप्तान को फहीम अशरफ के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा. वहीं अफरीदी ने गिल को धीमी लेग कटर पर सलमान आगा के हाथों लपकवाया. इसके बाद राहुल और कोहली ने विकेट संभालकर खेला. इसके बाद भारी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. अंपायरों ने सात बजे, साढे सात, आठ और साढे आठ बजे मैदान का मुआयना करने के बाद मैच आज पूरा कराने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. Asia Cup India vs Pakistan . Asia Cup 2023

(भाषा)

कोलंबो : सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल के तेज अर्धशतकों के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर राउंड के मैच में रविवार को दो विकेट पर 147 रन बना लिये थे, जब बारिश के कारण खेल रिजर्व दिन में कराने का फैसला लेना पड़ा. यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. मैच अब आज दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा. Virat Kohli और Lokesh Rahul क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

India vs Sri Lanka : इसके मायने हैं कि आज खेलने के बाद भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में Asia Cup 2023 सुपर फोर के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे. रोहित ने 49 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं गिल ने 52 गेंद की अपनी पारी में दस चौके जड़े. दोनों ने सिर्फ 100 गेंद में 121 रन जोड़े.

  • India vs Pakistan match in Super 4s in Asia Cup 2023:

    •Match - Reserve day.
    •Date - 11th September.
    •Venue - R Premadasa, Colombo.
    •Match start - 3 PM IST.
    •India resume - 147/2 (24.1 overs).
    •Kohli - 8*(16).
    •KL Rahul - 17*(28). pic.twitter.com/Vxf2sK7GuO

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पहले भी रोहित को परेशान किया है लेकिन भारतीय कप्तान आज बेहतर तैयारी के साथ उतरे थे. उन्होंने अफरीदी को छक्का जड़ा और गिल ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को खासी नसीहत दी. भारत ने पहले पावरप्ले में ही 61 रन बिना किसी नुकसान के बना लिये थे. यह बहुत कम होता है कि अफरीदी पावरप्ले में विकेट लेने में नाकाम रहे. नसीम शाह ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर रोहित को परेशान करने की कोशिश की लेकिन विकेट नहीं ले सके.

यह भी पढ़ें...

Watch Highlights : भारत के इन खिलाड़यों ने दिखाया शानदार खेल, बारिश ने किया जीत का मजा किरकिरा

Asia Cup : एशिया कप में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

World Cup 2023 टीम के खिलाड़ियों को करना होगा ये काम, जानिए BCCI का प्लान

लेग स्पिनर शादाब खान का रोहित ने पहले दो ओवर में तीन छकके लगाकर स्वागत किया. शादाब ने ही हालांकि भारतीय कप्तान को फहीम अशरफ के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा. वहीं अफरीदी ने गिल को धीमी लेग कटर पर सलमान आगा के हाथों लपकवाया. इसके बाद राहुल और कोहली ने विकेट संभालकर खेला. इसके बाद भारी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. अंपायरों ने सात बजे, साढे सात, आठ और साढे आठ बजे मैदान का मुआयना करने के बाद मैच आज पूरा कराने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. Asia Cup India vs Pakistan . Asia Cup 2023

(भाषा)

Last Updated : Sep 11, 2023, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.