दुबई: आईपीएल में श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल और रिद्धिमान साहा जैसे भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाजी में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अय्यर ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान टी-20 क्रिकेट में 4 हजार रन के आंकड़े को पार किया. जबकि रिद्धिमान ने आईपीएल में दो हजार रन पूरे किए.
अय्यर ने नाबाद 47 रन बनाकर दिल्ली को आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. उन्होंने इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में 4 हजार 022 रन बना लिए हैं. आईपीएल में अय्यर ने 80 मैचों में 2 हजर 247 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: हेन्स का भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध
इस बीच, रिद्धिमान ने हैदराबाद के लिए 18 रन बनाने के साथ ही आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. उनके आईपीएल में अब 2005 रन पूरे हो चुके हैं. ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में रिद्धिमान ने 198 मैचों में 3 हजार 472 रन बनाए हैं.
पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने मंगलवार को आईपीएल में 3000 रन पूरे किए. उन्होंने आईपीएल की 80 पारियों में 3027 रन बनाए हैं.