नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में टीम के प्लेयर्स ने एन्जॉय करते समय की अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डरबन में खूब एन्जॉय कर रहे हैं और जमकर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. यशस्वी के अलावा श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर भी एन्जॉय करते हुए नजर आए.
-
The selfies 🤳 featuring Yashasvi Jaiswal. pic.twitter.com/YPb0cxr3uK
— CricTracker (@Cricketracker) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The selfies 🤳 featuring Yashasvi Jaiswal. pic.twitter.com/YPb0cxr3uK
— CricTracker (@Cricketracker) December 8, 2023The selfies 🤳 featuring Yashasvi Jaiswal. pic.twitter.com/YPb0cxr3uK
— CricTracker (@Cricketracker) December 8, 2023
इन तस्वीरों में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऑफ स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे के अंडर19 क्रिकेटर्स के साथ मिलकर डिनर रहे हैं. इन युवा क्रिकेटर्स के साथ इन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कीं हैं. इन तस्वीरों में ये सभी किसी रेस्तरां में नजर आ रहे और साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स ने इन युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट से जुड़ी कुछ अहम सलाहें भी दीं.
-
Zimbabwe U-19 players with Iyer, Ruturaj, Tilak & Sundar in South Africa. pic.twitter.com/XfNEgBliAI
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Zimbabwe U-19 players with Iyer, Ruturaj, Tilak & Sundar in South Africa. pic.twitter.com/XfNEgBliAI
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2023Zimbabwe U-19 players with Iyer, Ruturaj, Tilak & Sundar in South Africa. pic.twitter.com/XfNEgBliAI
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2023
भारतीय टीम के इस दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ होने वाली है. इसके बाद 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया इस दौरे पर खेलेगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को होगा जबिक दूसरा मैच 12 और तीसरे मैच 14 दिसंबर को होने वाला है. भारतीय टीम की कमान इस टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी जबकि इस सीरीज में टीम इंडिया की उपकप्तानी रविंद्र जडेजा करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई पर सभी क्रिकेट फैंस की नजर रहने वालीं हैं.