नई दिल्ली : भारत के टॉप क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल बुधवार को जारी बल्लेबाजों की नई आईसीसी वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 9 स्थान की छलांग लगाकर अब 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं. आईसीसी ने 9 अगस्त को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है. भारतीय खिलाड़ियों को इस रैंकिंग में फायदा मिला है. हाल ही में वेस्टइंडीज पर भारत की 2-1 वनडे सीरीज जीत के दौरान शुभमन गिल और ईशान बल्ले से भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. इस जोड़ी ने तीन मैचों में 310 रन बनाए हैं.
बल्लेबाजों की सूची में शुभमन गिल दो स्थान के सुधार के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी शानदार सीरीज के दम पर भारतीय बल्लेबाज 743 रेटिंग अंक तक पहुंच गया है और तीसरे स्थान पर फखर जमान (755) और चौथे स्थान पर इमाम-उल-हक (745) से पीछे है. इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 886 अंक के साथ सबसे आगे हैं और दूसरे नंबर पर रैसी वान डेर डुसेन 777 अंक के साथ काबिज हैं. वहीं, ईशान किशन ने 589 अंक के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अर्जित की है जबकि अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने प्रयासों के बाद 10 स्थानों के सुधार के साथ 71वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
-
Indian players are on the rise in the latest @MRFWorldwide ICC Men's ODI Batting Rankings after their performances against the West Indies ⬆️
— ICC (@ICC) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More 👇 https://t.co/RSotyRnqgw
">Indian players are on the rise in the latest @MRFWorldwide ICC Men's ODI Batting Rankings after their performances against the West Indies ⬆️
— ICC (@ICC) August 9, 2023
More 👇 https://t.co/RSotyRnqgwIndian players are on the rise in the latest @MRFWorldwide ICC Men's ODI Batting Rankings after their performances against the West Indies ⬆️
— ICC (@ICC) August 9, 2023
More 👇 https://t.co/RSotyRnqgw
वनडे ऑलराउंडरों की सूची में भी हार्दिक पांड्या पांच पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे ज्यादा प्रभाव डाला है. गेंदबाजी चार्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में सात विकेट लेकर कुलदीप चार स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष 10 में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि शार्दुल ठाकुर जिन्होंने श्रृंखला में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए हैं. शार्दुल तीन स्थान की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंच गए.
खेल की खबरें पढ़ें : |
- (आईएएनएस)