नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ खेले चुके क्रिकेटर रविकांत शुक्ला धोखाधड़ी का शिकार हो गए गए हैं. रविकांत ने याजदान बिल्डर पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने पुलिस में दी शिकायत में लगभग 71 लाख रुपये की ठगी की बात कही है. क्रिकेटर ने याजदान बिल्डर के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है.
रविकांत शुक्ला (Ravikant Shukla) ने याजदान बिल्डर (Yazdan Builder) के खिलाफ रायबरेली के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि याजदान बिल्डर ने एलडीए (LDA) के नियमानुसार एक अपार्टमेंट बनाकर दिया था. बाद में पता चला कि अपार्टमेंट अवैध जमीन पर गैरकानूनी तरीके से बनाया गया है. इसके चलते LDA ने दिसंबर में अपार्टमेंट को गैरकानूनी बताते हुए ध्वस्त कर दिया था.
इसके बाद क्रिकेटर ने याजदान बिल्डर से अपने 71 लाख रुपये वापस मांगे तो उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी. पुलिस में दी शिकायत में उन्होंने कहा है कि याजदान बिल्डर के प्राग नारायण रोड अलाया हेरिटेज अपार्टमेंट में दो फ्लैट बुक कराए थे. उनका आरोप है कि 7 लोगों ने उन्हें धोखा देकर 71 लाख रुपये ठग लिए. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दे दी है.
इसे भी पढ़ें- ICC Women's T20 World Cup 2023: विश्व कप जीतना मेरा सबसे बड़ा और अंतिम सपना
35 साल के रविकांत मूल रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली के रहने वाले हैं. प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के अनुसार रविकांत इस समय लखनऊ (lucknow) में हजरतगंज के डालीबाग इलाके में बटलर रोड स्थित केके अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्होंने हजरतगंज थाने में याजदान बिल्डर के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.