नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकांश खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं, लेकिन जैसे ही आईपीएल मैच खत्म होंगे टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होना है. इंग्लैंड में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम को चार देशों से सीरीज के साथ एशिया कप में खेलना है. इस तरह से भारत में खेले जाने वाले 50 ओवरों के वनडे विश्वकप के पहले टीम इंडिया काफी व्यस्त रहेगी.
इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को 3 टेस्ट मैच, 9 वन डे मैचों की सीरीज, 8 टी-20 मैच के साथ साथ एकदिवसीय मैच के फारमेट होने वाले एशिया कप में भी खेलना हैं. इसमें तीन एकदिवसीय मैच अफगानिस्तान के खिलाफ, र तीन एकदिवसीय मैच, 5 टी-20 मैच व 2 टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ, 3 टी-20 मैच आयरलैंड के खिलाफ और 3 वन डे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को एशिया कप में भी शिरकत करनी है.
अबकी बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन इस प्रतियोगिता में भारत के मैच किसी और जगह पर आयोजित होंगे. अबकी बार एशिया कप में 50 ओवरों के मैच खेले जाएंगे.
इस तरह से देखा जाय तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 4 सीरीज खेलनी है. इसके अलावा एशिया कप में भी भाग लेना है. इस तरह से देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से लेकर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप क्रिकेट मैच तक काफी व्यस्त रहेगी.
इस तरह से देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम जून से लेकर अक्टूबर तक काफी व्यस्त रहने वाली है और उसे इस दौरान अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ 9 एकदिवसीय मैचों के अलावा 8 T20 मैचों और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलना है.
इसे भी देखें..Jasprit Bumrah Back Injury : जसप्रीत बुमराह को करना होगा अपने एक्शन में बदलाव!