नई दिल्ली : इंदौर में आखिरी मैच के बाद भारत और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज खत्म हो जाएगी. उसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले भी खेलने हैं. इस टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे प्लेयर्स को टीम में जगह नहीं दी गई है. हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. इसी के चलते ऐसी चर्चा हो रही है कि अब अलग फॉर्मेट के लिए इंडिया टीम में अलग कप्तान होगा. लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस चर्चा पर पूर्णविराम लगा दिया. बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हेड कोच इन सब बातों पर सफाई दी है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के टी20 करियर पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 टीम में विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा के नहीं होने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत कोहली, राहुल और रोहित शर्मा को ब्रेक दिया गया है. चोट प्रबंधन और वर्कलोड मैनेजमेंट दो अलग चीजें हैं. हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए दोनों में संतुलन बनाना होगा. इसके साथ यह भी सुनिश्चित कनरा होगा कि हमारे बड़े खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें. द्रविड़ ने बताया कि इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़ी टूर्नामेंट्स हैं. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए वर्कलोड काफी मायने रखता है. बीसीसीआई की नई नीति के अनुसार इस साल के आईपीएल के दौरान National Cricket Academy प्लेयर्स के वर्कलोड पर नजर रखेगा.
स्प्लिट कप्तानी पर द्रविड़ का बयान
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात से इनकार कर दिया कि उनकी टीम अलग-अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान की नीति अपना रही है. द्रविड़ ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है. अगर किसी को ऐसा लगता है तो चयनकर्ताओं से यह सवाल पूछना चाहिए. इसी महीने द्रविड़ ने ये भी कहा था कि 'भारतीय टी20 टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और संयम रखने की जरूरत है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर फैसला नहीं किया है और आईपीएल के बाद वह कुछ सोचेंगे.
-
💬 💬 We have to prioritise certain formats at various stages: #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid #INDvNZ pic.twitter.com/0pmJ4KEAJQ
— BCCI (@BCCI) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">💬 💬 We have to prioritise certain formats at various stages: #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid #INDvNZ pic.twitter.com/0pmJ4KEAJQ
— BCCI (@BCCI) January 23, 2023💬 💬 We have to prioritise certain formats at various stages: #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid #INDvNZ pic.twitter.com/0pmJ4KEAJQ
— BCCI (@BCCI) January 23, 2023