ETV Bharat / sports

विराट की दीवानी हैं PAK खिलाड़ी की पत्नी, इंडिया से खास रिश्ता

Indian Cricket Team के कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता विश्व भर में हैं. कोहली की बल्लेबाजी और उनके खेलने के जज्बे को हर क्रिकेट फैन सलाम करता है. ऐसे में विराट की फैन लिस्ट में शामिया आरजू का भी नाम शामिल है.

indian citizen samiya arzoo  ICC T 20 वर्ल्ड कप  T 20 World Cup  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  Pakistan Cricket Team  भारतीय क्रिकेट टीम  Indian Cricket Team  विराट कोहली  Virat Kohli  हसन अली  Hasan Ali
Samiya Arzoo And Virat Kohli
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद: विराट कोहली की बल्लेबाजी और उनके खेलने के जज्बे को हर क्रिकेट फैन सलाम करता है. उनके गुड लुक्स महिलाओं में काफी मशहूर भी हैं. पाकिस्तान में भी कोहली की Fan Following बहुत है. विराट की फैन लिस्ट में शामिया आरजू का भी नाम शामिल है. शामिया पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी हैं, वह कोहली को एक बल्लेबाज के रूप में बेहद पसंद करती हैं.

भारत में हरियाणा की रहने वाली शामिया ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के साथ निकाह किया है. कुछ साल पहले दोनों दुबई में ही मिले और एक दूसरे के साथ वक्त बिताने लगे और बाद में एक दूजे के हो गए. आरजू ने एक इंस्टाग्राम सेशन के दौरान यह खुलासा किया था, विराट कोहली उनके फेवरेट बल्लेबाज हैं और वह उनकी फैन हैं.

indian citizen samiya arzoo  ICC T 20 वर्ल्ड कप  T 20 World Cup  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  Pakistan Cricket Team  भारतीय क्रिकेट टीम  Indian Cricket Team  विराट कोहली  Virat Kohli  हसन अली  Hasan Ali
Samiya Arzoo

इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के सवालों के जवाब देते हुए शामिया ने यह खुलासा किया था. एक दर्शक ने उनसे पूछा, आपके फेवरेट गेंदबाज तो हसन अली होंगे, लेकिन फेवरेट बल्लेबाज कौन हैं? इस पर उन्होंने विराट कोहली का नाम लिखा था.

यह भी पढ़ें: आज 'महामुकाबला' : इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा पाक

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम को महामुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. मुकाबले में शामिया के पति और पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली भी हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं. उनका चयन पाकिस्तान के अंतिम 12 खिलाड़ियों में हुआ है.

indian citizen samiya arzoo  ICC T 20 वर्ल्ड कप  T 20 World Cup  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  Pakistan Cricket Team  भारतीय क्रिकेट टीम  Indian Cricket Team  विराट कोहली  Virat Kohli  हसन अली  Hasan Ali
Samiya Arzoo And Hasan Ali

हसन का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ फिलहाल, खास नहीं रहा है. एशिया कप 2018 के दोनों मुकाबलों में और वर्ल्ड कप 2019 के लीग स्टेज मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने हसन अली की जमकर धुनाई की थी.

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak T-20: 5 साल, 7 महीने और 5 दिन बाद आज महामुकाबले की घड़ी

हैदराबाद: विराट कोहली की बल्लेबाजी और उनके खेलने के जज्बे को हर क्रिकेट फैन सलाम करता है. उनके गुड लुक्स महिलाओं में काफी मशहूर भी हैं. पाकिस्तान में भी कोहली की Fan Following बहुत है. विराट की फैन लिस्ट में शामिया आरजू का भी नाम शामिल है. शामिया पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी हैं, वह कोहली को एक बल्लेबाज के रूप में बेहद पसंद करती हैं.

भारत में हरियाणा की रहने वाली शामिया ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के साथ निकाह किया है. कुछ साल पहले दोनों दुबई में ही मिले और एक दूसरे के साथ वक्त बिताने लगे और बाद में एक दूजे के हो गए. आरजू ने एक इंस्टाग्राम सेशन के दौरान यह खुलासा किया था, विराट कोहली उनके फेवरेट बल्लेबाज हैं और वह उनकी फैन हैं.

indian citizen samiya arzoo  ICC T 20 वर्ल्ड कप  T 20 World Cup  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  Pakistan Cricket Team  भारतीय क्रिकेट टीम  Indian Cricket Team  विराट कोहली  Virat Kohli  हसन अली  Hasan Ali
Samiya Arzoo

इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के सवालों के जवाब देते हुए शामिया ने यह खुलासा किया था. एक दर्शक ने उनसे पूछा, आपके फेवरेट गेंदबाज तो हसन अली होंगे, लेकिन फेवरेट बल्लेबाज कौन हैं? इस पर उन्होंने विराट कोहली का नाम लिखा था.

यह भी पढ़ें: आज 'महामुकाबला' : इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा पाक

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम को महामुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. मुकाबले में शामिया के पति और पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली भी हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं. उनका चयन पाकिस्तान के अंतिम 12 खिलाड़ियों में हुआ है.

indian citizen samiya arzoo  ICC T 20 वर्ल्ड कप  T 20 World Cup  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  Pakistan Cricket Team  भारतीय क्रिकेट टीम  Indian Cricket Team  विराट कोहली  Virat Kohli  हसन अली  Hasan Ali
Samiya Arzoo And Hasan Ali

हसन का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ फिलहाल, खास नहीं रहा है. एशिया कप 2018 के दोनों मुकाबलों में और वर्ल्ड कप 2019 के लीग स्टेज मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने हसन अली की जमकर धुनाई की थी.

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak T-20: 5 साल, 7 महीने और 5 दिन बाद आज महामुकाबले की घड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.