नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे में और फिर टी20 में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से और 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ बस एकमात्र टेस्ट मैच ही जीत पाई थी. टीम इंडिया को तीनों वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. तो वहीं उसे टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत मिली थी. इसके चलते सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा और तीसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज 2-0 से भारत के हाथों से छीन ली.
इस सीरीज में हार का एक कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रती कौर के निराशाजनक प्रदर्शन को माना जा सकता है. टीम को जब-जब हरमनप्रीत की जरूरत थी उन्होंने तब-तब अपनी टीम को बल्ले से निराश किया. हरमनप्रीत कौर बड़ी-बड़ी पारी खेलने के लिए जानी जाती हैं. उन्हें बल्ले से फैंस लगातार बड़े-बड़े शॉट्स देखना चाहते हैं. वो आसानी से छक्के और चौके लगा सकती हैं. लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रहीं जिसका खामियाजा भारतीय टीम को सीरीज हार के रूप में उठाना पड़ा है.
हरमन ने टेस्ट मैच में कोई रन नहीं बनाया. इसके बाद तीन वनडे मैचों में भी उनके बल्ले से कुल 17 रन निकले. वो टी20 में भी फेल रहीं और सिर्फ 2 मैचों में 9 ही रन बना पाईं. उनका टीम के लिए अहम मौकों पर रन ना बनाना टीम की हार की वजह माना जा सकता है. इसके साथ ही वो कप्तानी में भी दोयम दर्ज के फैसले लेते हुए नजर आईं. उन्होंने अपने गेंदबाजों को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया.
-
A forgettable series for skipper Harmanpreet Kaur against Australia. pic.twitter.com/jKngE5dRTZ
— CricTracker (@Cricketracker) January 10, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A forgettable series for skipper Harmanpreet Kaur against Australia. pic.twitter.com/jKngE5dRTZ
— CricTracker (@Cricketracker) January 10, 2024A forgettable series for skipper Harmanpreet Kaur against Australia. pic.twitter.com/jKngE5dRTZ
— CricTracker (@Cricketracker) January 10, 2024
हरमनप्रीत कौर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
- टेस्ट मैच - रन (0) - गेंद (2)
- पहला वनडे मैच - रन (3) - गेंद (10)
- दूसरा वनडे मैच - रन (5) - गेंद (10)
- तीसरा वनडे मैच - रन (9) - गेंद (17)
- पहला टी20 मैच - बल्लेबाजी का नंबर नहीं आया
- दूसरा टी20 मैच - रन (6) - गेंद (12)
- तीसरा टी20 मैच - रन (3) - गेंद (6)