ETV Bharat / sports

ICC Women's T20 WC: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान को सता रहा है ये डर, कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा - भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 वर्ल्ड कप में डॉट बॉल खेले जाने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा डॉट बॉल खेलना मुश्किल खड़ी कर सकता है.

harmanpreet kaur
हरमनप्रीत कौर
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:29 PM IST

नई दिल्लीः भारत महिला टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ तय माना जा रहा है. लेकिन मैच से पहले ही कप्तान को डर सताने लगा है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार किया है कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बड़ी संख्या में डॉट बॉल खेलना एक मुद्दा है, जो पहले से ही टीम को चिंतित कर रहा है. इंग्लैंड से 11 रन की हार में 51 डॉट बॉल खेलने के बाद भारत ने सोमवार को गेकेबेर्हा में अपने अंतिम ग्रुप बी मैच में आयरलैंड के खिलाफ 41 डॉट गेंदें खेलकर कुछ सुधार दिखाया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ भारत को पता होगा कि वह इतनी ज्यादा डॉट बॉल खेलने का जोखिम नहीं उठा सकता.

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ भी इन चीजों पर चर्चा की थी. हमने बहुत अधिक डॉट गेंदें खेली थीं. इसलिए, इस तरह की चीजों पर हम टीम की बैठकों में चर्चा करते रहे हैं. लेकिन कभी-कभी जब कोई अन्य टीम बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रही होती है तो हमें ऐसा करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि विश्व कप का मैच हमेशा ऐसा होता है, जहां दोनों टीमें हमेशा दबाव में होती हैं. इन मैचों में अगर बोर्ड पर 150 हैं, तो आप हमेशा अच्छे स्तर पर होते हैं. हम खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे हैं. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम मैदान पर जाकर परिस्थिति के हिसाब से खेलने की कोशिश कर रहे हैं. और डॉट बॉल ऐसी चीज है जो हमें पहले से ही चिंतित कर रही है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में संभावित रूप से खेलने के उत्साह के बारे में पूछे जाने पर हरमनप्रीत ने बताया कि जब भी हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं, तो हम हमेशा आनंद लेते हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम उनके खिलाफ सेमीफाइनल या किसी अन्य टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. हम हमेशा 100 प्रतिशत देना चाहते हैं. भारत ने पिछले साल मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना किया था. साथ ही विश्व कप से पहले अभ्यास मैच भी खेला था. हरमनप्रीत का मानना है कि द्विपक्षीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जैसी चैंपियन टीम के खिलाफ खेलना उनकी टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः ICC Women's T20 WC: सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से तय ! अगर पाक नहीं करेगा कोई बड़ा उलटफेर, समझिए कैसे

नई दिल्लीः भारत महिला टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ तय माना जा रहा है. लेकिन मैच से पहले ही कप्तान को डर सताने लगा है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार किया है कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बड़ी संख्या में डॉट बॉल खेलना एक मुद्दा है, जो पहले से ही टीम को चिंतित कर रहा है. इंग्लैंड से 11 रन की हार में 51 डॉट बॉल खेलने के बाद भारत ने सोमवार को गेकेबेर्हा में अपने अंतिम ग्रुप बी मैच में आयरलैंड के खिलाफ 41 डॉट गेंदें खेलकर कुछ सुधार दिखाया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ भारत को पता होगा कि वह इतनी ज्यादा डॉट बॉल खेलने का जोखिम नहीं उठा सकता.

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ भी इन चीजों पर चर्चा की थी. हमने बहुत अधिक डॉट गेंदें खेली थीं. इसलिए, इस तरह की चीजों पर हम टीम की बैठकों में चर्चा करते रहे हैं. लेकिन कभी-कभी जब कोई अन्य टीम बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रही होती है तो हमें ऐसा करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि विश्व कप का मैच हमेशा ऐसा होता है, जहां दोनों टीमें हमेशा दबाव में होती हैं. इन मैचों में अगर बोर्ड पर 150 हैं, तो आप हमेशा अच्छे स्तर पर होते हैं. हम खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे हैं. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम मैदान पर जाकर परिस्थिति के हिसाब से खेलने की कोशिश कर रहे हैं. और डॉट बॉल ऐसी चीज है जो हमें पहले से ही चिंतित कर रही है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में संभावित रूप से खेलने के उत्साह के बारे में पूछे जाने पर हरमनप्रीत ने बताया कि जब भी हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं, तो हम हमेशा आनंद लेते हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम उनके खिलाफ सेमीफाइनल या किसी अन्य टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. हम हमेशा 100 प्रतिशत देना चाहते हैं. भारत ने पिछले साल मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना किया था. साथ ही विश्व कप से पहले अभ्यास मैच भी खेला था. हरमनप्रीत का मानना है कि द्विपक्षीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जैसी चैंपियन टीम के खिलाफ खेलना उनकी टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः ICC Women's T20 WC: सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से तय ! अगर पाक नहीं करेगा कोई बड़ा उलटफेर, समझिए कैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.