ETV Bharat / sports

IND VS PAK T20 World Cup: कप्तान हरमनप्रीत ने रॉडिग्स और ऋचा को बताया मैच के हीरो, जानिए क्या कहा - jemimah rodrigues

महिला वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत से आगाज किया है. भारत की ओर से रॉडिग्स ने 53 और ऋचा ने 31 रन नाबाद बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दोनों को जीत का श्रेय दिया.

roddix and richa
रॉडिक्स और ऋचा
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 11:09 PM IST

केपटाउन: आईसीसी महिला टी20 विश्वकप में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में जीत का डंका बजा दिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. भारत की ओर से राधा यादव ने 2 विकेट जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा ने 1-1 विकेट लिया. वहीं, 150 रन का लक्ष्य फतह करने उतरी भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. मैच में यास्तिका भाटिया ने 17, शेफाली वर्मा ने 33, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 जेमिमा रॉड्रिग्स ने नाबाद 53 और ऋचा घोष ने नाबाद 31 रन बनाए. वहीं, 38 गेंद पर 53 रन की जिताऊ पारी खेलने के लिए रॉड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'जेमिमा और ऋचा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं. जिसको भी मौका मिल रहा है, वह बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है'.

उन्होंने कहा, 'प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है, प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो, लेकिन निश्चित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ मैच बड़ा होता है. वहीं, अगले मैच से पहले हम नेट्स पर कुछ समय बिताना पसंद करेंगे. हम कुछ चीजों पर काम करना चाहते हैं'. पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मरूफ ने कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी में कुछ गलतियां की जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा, 'हमने आज अच्छा खेल दिखाया. हालांकि हमने गेंदबाजी में कई गलतियां भी की. हमने अच्छी बल्लेबाजी की, जिस खिलाड़ी को जो भूमिका दी गई थी उसने उसे अच्छी तरह से निभाया'.
(इनपुटः भाषा)

ये भी पढ़ेंः IND VS PAK T20 World Cup: वर्ल्ड कप में भारत का जीत के साथ आगाज, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

केपटाउन: आईसीसी महिला टी20 विश्वकप में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में जीत का डंका बजा दिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. भारत की ओर से राधा यादव ने 2 विकेट जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा ने 1-1 विकेट लिया. वहीं, 150 रन का लक्ष्य फतह करने उतरी भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. मैच में यास्तिका भाटिया ने 17, शेफाली वर्मा ने 33, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 जेमिमा रॉड्रिग्स ने नाबाद 53 और ऋचा घोष ने नाबाद 31 रन बनाए. वहीं, 38 गेंद पर 53 रन की जिताऊ पारी खेलने के लिए रॉड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'जेमिमा और ऋचा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं. जिसको भी मौका मिल रहा है, वह बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है'.

उन्होंने कहा, 'प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है, प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो, लेकिन निश्चित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ मैच बड़ा होता है. वहीं, अगले मैच से पहले हम नेट्स पर कुछ समय बिताना पसंद करेंगे. हम कुछ चीजों पर काम करना चाहते हैं'. पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मरूफ ने कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी में कुछ गलतियां की जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा, 'हमने आज अच्छा खेल दिखाया. हालांकि हमने गेंदबाजी में कई गलतियां भी की. हमने अच्छी बल्लेबाजी की, जिस खिलाड़ी को जो भूमिका दी गई थी उसने उसे अच्छी तरह से निभाया'.
(इनपुटः भाषा)

ये भी पढ़ेंः IND VS PAK T20 World Cup: वर्ल्ड कप में भारत का जीत के साथ आगाज, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.