मीरपुर : रन बनाने के लिए जूझ रही भारतीय बल्लेबाजों को बुधवार को यहां दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला गंवाने से बचने के लिए धीमी पिच पर बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी.
स्पिनरों, विशेषकर लेग स्पिनरों ने अब तक बांग्लादेश दौरे के दौरान भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. रविवार को पहले एकदिवसीय में भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर का सामना करने में भी मुश्किलें हुईं और टीम को बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रारूप में पहली बार हार का सामना करना पड़ा.
-
Bangladesh win the 1st ODI.#TeamIndia will look to bounce back in the next game.
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/qnZ6yqtRxy… #BANvIND pic.twitter.com/DT38pOwVBM
">Bangladesh win the 1st ODI.#TeamIndia will look to bounce back in the next game.
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2023
Scorecard - https://t.co/qnZ6yqtRxy… #BANvIND pic.twitter.com/DT38pOwVBMBangladesh win the 1st ODI.#TeamIndia will look to bounce back in the next game.
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2023
Scorecard - https://t.co/qnZ6yqtRxy… #BANvIND pic.twitter.com/DT38pOwVBM
अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के बाद बांग्लादेश ने पहले एकदिवसीय में भी जीत दर्ज की और अब मेजबान टीम की नजरें श्रृंखला में एतिहासिक जीत करने पर टिकी हैं. बांग्लादेश को अगले साल महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी भी करनी है और ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को ऐसी पिचों पर रन बनाने के लिए सामंजस्य बैठाना होगा जहां गेंद बल्ले पर नहीं आती.
-
HISTORY - Bangladesh beat India for the first time in Women's ODI.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They defended just 152 runs!!! pic.twitter.com/xeU9eLtbnA
">HISTORY - Bangladesh beat India for the first time in Women's ODI.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2023
They defended just 152 runs!!! pic.twitter.com/xeU9eLtbnAHISTORY - Bangladesh beat India for the first time in Women's ODI.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2023
They defended just 152 runs!!! pic.twitter.com/xeU9eLtbnA
भारत के लिए मौजूदा दौरा अब तक मुश्किलों से भरा रहा है और टीम बामुश्किल टी20 श्रृंखला जीतने में सफल रही. स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मौजूदा दौरे पर निराश किया है जबकि एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में शेफाली वर्मा की जगह लेने वाली प्रिया पूनिया भी वापसी करते हुए नाकाम रहीं.
यस्तिका भाटिया और जेमिमा रोड्रिग्स दोनों को स्ट्राइक रोटेट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा और इससे टीम पर अतिरिक्त दबाव पड़ा. रिचा घोष की गैरमौजूदगी में कोई भी बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पा रही है और टीम को बाउंड्री जुटाने के लिए जूझना पड़ रहा है. रविवार को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाली अमनजोत कौर के पास बल्ले से भी छाप छोड़ने का मौका है और वह फिनिशर के रूप में विकल्प मुहैया करा सकती हैं.
-
India for the first time have lost to Bangladesh in women's ODIs. pic.twitter.com/oC1iSDZCwU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India for the first time have lost to Bangladesh in women's ODIs. pic.twitter.com/oC1iSDZCwU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2023India for the first time have lost to Bangladesh in women's ODIs. pic.twitter.com/oC1iSDZCwU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2023
भारत ने श्रृंखला के पहले मैच में 19 वाइड फेंकी जो चिंता का सबब है.
भारत का स्कवॉड : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यस्तिका भाटिया, हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, प्रिया पूनिया, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेह राणा।
बांग्लादेश का स्कवॉड : निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, फरगाना हक, शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, लता मंडल, दिशा बिस्वास, मारुफा अख्तर, शर्मिन अख्तर, संजीदा अख्तर, राबिया खान, सुल्ताना खातून, सलमा खातून, फाहिमा खातून और शमीमा सुल्ताना।
समय : मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा.
ये खबरें भी पढ़ें :-
- Watch : बुमराह ने गेंदबाजी का वीडियो किया शेयर, टीम इंडिया में जल्द वापसी के दिए संकेत
- Cricket : अश्विन के फैन हुए कुंबले, बोले- वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रीज का अच्छा इस्तेमाल किया
(इनपुट: पीटीआई भाषा)