ETV Bharat / sports

India vs Bangladesh : दिसंबर में तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट खेलने बांग्लादेश जाएगा भारत - भारत बनाम बांग्लादेश

दिसंबर में भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. भारत सात साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा. वह पिछली बार 2015 में वहां गया था. इस दौरान दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी. India vs Bangladesh

india vs Bangladesh  three ODIs and two Tests in December  भारत बनाम बांग्लादेश  तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने बांग्लादेश जाएगा भारत
India vs Bangladesh
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 5:33 PM IST

ढाका: भारत 2015 के बाद पहली बार चार दिसंबर से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश (India vs Bangladesh) का दौरा किया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ढाका का मीरपुर स्टेडियम चार, सात और 10 दिसंबर को तीन एकदिवसीय मुकाबलों की मेजबानी करेगा. इसके बाद पहला टेसट 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव में खेला जाएगा.

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने बयान में बताया कि दूसरा और अंतिम टेस्ट ढाका में 22 से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा.हसन ने कहा, भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के समय में कुछ यागदार मुकाबले खेले गए हैं और दोनों देशों के प्रशंसकों को एक ओर यादगार श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार है.

उन्होंने कहा, मैं कार्यक्रम की पुष्टि के लिए बीसीबी के साथ मिलकर काम करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम बांग्लादेश में भारतीय टीम का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं. दो मैच की टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक दांव पर लगे हैं. पिछली बार का उप विजेता भारत अभी तालिका में चौथे स्थान पर चल रहा है.

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: मुकाबले के पहले खास तैयारी कर रहे हैं ये 6 खिलाड़ी, अकेले मैच पलटने का रखते हैं दम

फरवरी-मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज 2021-23 चक्र में भारत की अंतिम टेस्ट सीरीज होगी. बांग्लादेश के 2015 के दौरे में भारत ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-2 से गंवाई थी जबकि एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने श्रृंखला के महत्व पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, भारत-बांग्लादेश मुकाबले प्रशंसकों के बीच जबर्दस्त दिलचस्पी पैदा करते हैं. दोनों टीम के प्रशंसकों को धन्यवाद। हम जानते हैं कि बांग्लादेश में प्रशंसक कितने भावुक हैं और मुझे यकीन है कि उन्हें सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों में शानदार क्रिकेट मुकाबले देखने को मिलेंगे. शाह ने कहा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर लगे होने के कारण दो टेस्ट मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं और दोनों टीम जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगी.

भारत vs बांग्लादेश हेड टू हेड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 टेस्ट खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने नौ टेस्ट अपने नाम किए हैं. वहीं, दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वनडे में दोनों टीमों का 36 बार आमना-सामना हुआ है. भारत ने 30 मैच जीते हैं. बांग्लादेश को पांच में सफलता मिली है. एक मैच में नतीजा नहीं निकला.

पीटीआई-भाषा

ढाका: भारत 2015 के बाद पहली बार चार दिसंबर से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश (India vs Bangladesh) का दौरा किया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ढाका का मीरपुर स्टेडियम चार, सात और 10 दिसंबर को तीन एकदिवसीय मुकाबलों की मेजबानी करेगा. इसके बाद पहला टेसट 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव में खेला जाएगा.

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने बयान में बताया कि दूसरा और अंतिम टेस्ट ढाका में 22 से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा.हसन ने कहा, भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के समय में कुछ यागदार मुकाबले खेले गए हैं और दोनों देशों के प्रशंसकों को एक ओर यादगार श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार है.

उन्होंने कहा, मैं कार्यक्रम की पुष्टि के लिए बीसीबी के साथ मिलकर काम करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम बांग्लादेश में भारतीय टीम का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं. दो मैच की टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक दांव पर लगे हैं. पिछली बार का उप विजेता भारत अभी तालिका में चौथे स्थान पर चल रहा है.

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: मुकाबले के पहले खास तैयारी कर रहे हैं ये 6 खिलाड़ी, अकेले मैच पलटने का रखते हैं दम

फरवरी-मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज 2021-23 चक्र में भारत की अंतिम टेस्ट सीरीज होगी. बांग्लादेश के 2015 के दौरे में भारत ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-2 से गंवाई थी जबकि एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने श्रृंखला के महत्व पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, भारत-बांग्लादेश मुकाबले प्रशंसकों के बीच जबर्दस्त दिलचस्पी पैदा करते हैं. दोनों टीम के प्रशंसकों को धन्यवाद। हम जानते हैं कि बांग्लादेश में प्रशंसक कितने भावुक हैं और मुझे यकीन है कि उन्हें सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों में शानदार क्रिकेट मुकाबले देखने को मिलेंगे. शाह ने कहा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर लगे होने के कारण दो टेस्ट मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं और दोनों टीम जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगी.

भारत vs बांग्लादेश हेड टू हेड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 टेस्ट खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने नौ टेस्ट अपने नाम किए हैं. वहीं, दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वनडे में दोनों टीमों का 36 बार आमना-सामना हुआ है. भारत ने 30 मैच जीते हैं. बांग्लादेश को पांच में सफलता मिली है. एक मैच में नतीजा नहीं निकला.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.