गुयाना : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच T20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा और तीसरा मैच गुयाना के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 6 अगस्त को और तीसरा मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा. यहां पर खेले गए मैचों में खूब रन बनते हैं और बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी असर दिखायी दिया है.
प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना का निर्माण 2006 में किया गया था और यहां पर कुल 15000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. वेस्टइंडीज के इस चर्चित खेल मैदान पर टेस्ट मैचों और एकदिवसीय मैचों के साथ-साथ कई T20 इंटरनेशनल मैच भी आयोजित किए जा चुके हैं. इस मैदान पर सबसे पहले T20 इंटरनेशनल मैच 30 अप्रैल 2010 को खेला गया था और आखिरी मैच 7 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच हुआ था.
![India vs West Indies Providence Stadium Guyana T20I matches Records](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-08-2023/19187403_providence-stadium-guyana-t20i-matches-records-1.jpg)
इस मैदान पर पहला T20 इंटरनेशनल मैच 30 अप्रैल 2010 को न्यूजीलैंड व श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें एक गेंद रहते न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं इस मैदान पर आखिरी मैच 7 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच हुआ था, जिसमें 10 गेंद रहते ही वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली थी.
प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना के इस मैदान पर कुल 11 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने कुल 7 मैच खेलकर केवल 3 मैचों में जीत हासिल की है, 2 मैचों में हार मिली है, जबकि 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है.
![India vs West Indies Records](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-08-2023/19187403_providence-stadium-guyana-t20i-matches-records-2.jpg)
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम भी इस मैदान पर अपना एक T20 मैच खेल चुकी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई थी. इस मैदान पर विराट कोहली की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम को 6 अगस्त 2019 को हराया था.
![India vs West Indies Records](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-08-2023/19187403_providence-stadium-guyana-t20i-matches-records-3.jpg)
प्रोविडेंस स्टेडियम पिच रिपोर्ट
प्रोविडेंस स्टेडियम पिच के बारे में बताया जाता है कि यहां तेज गेंदबाजों को सफलता मिला करती है, जिसके परिणामस्वरूप कई कम स्कोर वाले मुकाबले हुए हैं, जिनमें पहली पारी का औसत स्कोर 123 रनों का है. विकेट धीमी होने के कारण स्पिनरों की भी मदद करता है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 बार और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें भी 4 बार जीत हासिल कर चुकी हैं. शेष 3 मैच किसी रद्द हो गए हैं.
प्रोविडेंस स्टेडियम मौसम का पूर्वानुमान
जॉर्जटाउन गुयाना में मौसम के बारे में पूर्वानुमान के अनुसार बताया जा रहा है कि 6 अगस्त दिन रविवार को कुछ बादल देखे जा सकते हैं और हल्की फुल्की बारिश का भी अंदेशा है. हालांकि यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने व दिन में धूप निकलने की संभावना है. वैसे अगर देखा जाए तो 6 अगस्त को जॉर्जटाउन गुयाना में बारिश की भविष्यवाणी की गयी है, जो स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे के आसपास हो सकती है, लेकिन इससे खेल खराब होने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि बाकी दिन धूप खिली रहने की उम्मीद जतायी जा रही है.