ETV Bharat / sports

IND vs WI: शिखर धवन ने आईपीएल क्रिकेट को दिया दूसरे मैच में जीत का श्रेय - ऑलराउंडर

टीम इंडिया ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल की 64 रनों की धुंआधार पारी की मदद से दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

cricket news  India vs West Indies  Shikhar Dhawan  captain  वेस्टइंडीज  शिखर धवन  एकदिवसीय सीरीज  आईपीएल क्रिकेट  ऑलराउंडर  अक्षर पटेल
India vs West Indies
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 5:25 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत के कप्तान शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम की सफलता के लिए आईपीएल क्रिकेट को श्रेय दिया है क्योंकि टीम को क्वींस पार्क ओवल में दूसरा हाई स्कोरिंग मैच जीतने में मदद मिली. भारत ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल के 64 रनों की धुंआधार पारी की मदद से निकोलस पूरन के नेतृत्व वाली विंडीज टीम को दो विकेट से हरा दिया. वहीं, टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

धवन ने पटेल की इस दौरान प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी 35 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह टीम का शानदार प्रदर्शन था. हमने गलतियां कीं, हमने चुनौती ली, जिससे हमारा आत्म-विश्वास बढ़ा. एकदिवसीय मैच में 300 से ज्यादा के स्कोर को चेज करना हमेशा से कठिन रहा है.

भारत को आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 100 रन की जरूरत थी. क्रीज पर दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल थे. तब टीम के पास पांच विकेट मौजूद थे. साथ ही उन्होंने कहा, जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर वह अचंभित रह गए. उन्होंने आगे कहा, मैं हैरान था जिस तरह से बल्लेबाज लक्ष्य तक पहुंचे. हमारे मध्यक्रम को सलाम. सभी बल्लेबाज लाजवाब रहे, चाहे वे अक्षर हो या अवेश खान हो. शिखर ने आगे बताया, टीम ने शुरुआत धीमी की, जिसका दबाव हमें बाद में देखने को मिला. संजू और श्रेयस ने अच्छी पारियां खेलीं. दोनों ने टीम के लिए अर्धशतक जड़ा. टीम के सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं.

यह भी पढ़ें: India vs West Indies ODI Series : सीरीज जीत कर टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वहीं, अक्षर पटेल ने कहा, जब हम भीड़ के सामने खेलते हैं तो हमें आईपीएल क्रिकेट जैसी फीलिंग महसूस होती है. उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है. मैंने आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ पारियां खेलीं. यहां भी मेरे पास बहुत समय था, मुझे बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसे हमने गंवाया नहीं. हालांकि, पटेल ने गेंदबाजी के दौरान एक विकेट ही झटका. दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया. पटेल ने कहा, यह पारी मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ थी. मुझे काफी समय खेलने के लिए मिला, जिसका मैंने फायदा उठाया और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली और जीेत दिलाने में मदद की.

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत के कप्तान शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम की सफलता के लिए आईपीएल क्रिकेट को श्रेय दिया है क्योंकि टीम को क्वींस पार्क ओवल में दूसरा हाई स्कोरिंग मैच जीतने में मदद मिली. भारत ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल के 64 रनों की धुंआधार पारी की मदद से निकोलस पूरन के नेतृत्व वाली विंडीज टीम को दो विकेट से हरा दिया. वहीं, टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

धवन ने पटेल की इस दौरान प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी 35 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह टीम का शानदार प्रदर्शन था. हमने गलतियां कीं, हमने चुनौती ली, जिससे हमारा आत्म-विश्वास बढ़ा. एकदिवसीय मैच में 300 से ज्यादा के स्कोर को चेज करना हमेशा से कठिन रहा है.

भारत को आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 100 रन की जरूरत थी. क्रीज पर दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल थे. तब टीम के पास पांच विकेट मौजूद थे. साथ ही उन्होंने कहा, जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर वह अचंभित रह गए. उन्होंने आगे कहा, मैं हैरान था जिस तरह से बल्लेबाज लक्ष्य तक पहुंचे. हमारे मध्यक्रम को सलाम. सभी बल्लेबाज लाजवाब रहे, चाहे वे अक्षर हो या अवेश खान हो. शिखर ने आगे बताया, टीम ने शुरुआत धीमी की, जिसका दबाव हमें बाद में देखने को मिला. संजू और श्रेयस ने अच्छी पारियां खेलीं. दोनों ने टीम के लिए अर्धशतक जड़ा. टीम के सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं.

यह भी पढ़ें: India vs West Indies ODI Series : सीरीज जीत कर टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वहीं, अक्षर पटेल ने कहा, जब हम भीड़ के सामने खेलते हैं तो हमें आईपीएल क्रिकेट जैसी फीलिंग महसूस होती है. उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है. मैंने आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ पारियां खेलीं. यहां भी मेरे पास बहुत समय था, मुझे बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसे हमने गंवाया नहीं. हालांकि, पटेल ने गेंदबाजी के दौरान एक विकेट ही झटका. दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया. पटेल ने कहा, यह पारी मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ थी. मुझे काफी समय खेलने के लिए मिला, जिसका मैंने फायदा उठाया और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली और जीेत दिलाने में मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.