पुणे : भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ बृहस्पतिवार को दूसरे टी20 मैच में नहीं खेलेंगे. सैमसन को पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी. भारत वह मैच दो रन से जीत गया था.
-
NEWS - Sanju Samson ruled out of the remainder of T20I series.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The All-India Senior Selection Committee has named Jitesh Sharma as replacement for Sanju Samson.
More details here - https://t.co/0PMIjvONn6 #INDvSL @mastercardindia
">NEWS - Sanju Samson ruled out of the remainder of T20I series.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2023
The All-India Senior Selection Committee has named Jitesh Sharma as replacement for Sanju Samson.
More details here - https://t.co/0PMIjvONn6 #INDvSL @mastercardindiaNEWS - Sanju Samson ruled out of the remainder of T20I series.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2023
The All-India Senior Selection Committee has named Jitesh Sharma as replacement for Sanju Samson.
More details here - https://t.co/0PMIjvONn6 #INDvSL @mastercardindia
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, सैमसन मुंबई में ही रूक गए हैं जहां उनका स्कैन कराया जाएगा. विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा को सैमसन की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वह अगले दो मैचों में ईशान किशन के कवर के तौर पर रहेंगे. सूत्र ने कहा, जितेश टीम से जुड़ेंगे. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए उनके प्रदर्शन का उन्हें फल मिला है.
यह भी पढ़ें : दीपक हुड्डा ने जीत में निभाई अहम भूमिका, मैच में भड़क पड़े थे अंपायर पर
कौन हैं जितेश शर्मा
अमरावती महाराष्ट्र के 29 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 2012-13 कूच बिहार ट्रॉफी में मजबूत प्रदर्शन के दम पर 2013-14 सत्र में विदर्भ की सीनियर टीम में प्रवेश किया था. जहां उन्होंने 12 पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 537 रन बनाए. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2013-14 में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और पहले दो सत्रों में विदर्भ के लिए केवल सीमित ओवरों के मैच खेले. उन्होंने ज्यादातर शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की. जितेश ने विदर्भ के लिए 2022 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए, दस मैचों में 175.00 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए थे.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 के लिए भारत की अपडेटेड टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.