ETV Bharat / sports

IND vs SL : अंतिम वनडे में गेंदबाजी विकल्प आजमा सकती है सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम - भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी विकल्पों को आजमाने की कोशिश कर सकते हैं.

india vs sri lanka  भारत बनाम श्रीलंका  virat kohli  rohit sharma  विराट कोहली  रोहित शर्मा  india vs sri lanka ODI series  भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज  IND vs SL
india vs sri lanka
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 4:08 PM IST

तिरूवनंतपुरम : भारतीय टीम की निगाहें रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में जीत से सीरीज क्लीन स्वीप करने पर लगी है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी लाइन-अप में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे लेकिन वह गेंदबाजी विकल्पों को आजमाने की कोशिश कर सकते हैं.

भारत ने गुवाहाटी में आसान जीत के बाद कोलकाता में शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई. अब खिलाड़ी दौरे के अंतिम मैच में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे.

टीम इस मैच के बाद 72 घंटे से भी कम समय में बेहतर प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड से भिड़ेगी और श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप से खिलाड़ी आगामी सीरीज के लिए आत्मविश्वास से भरे होंगे.

यह भी पढ़ें : ICC Women Under 19 World Cup : आज होगा विश्व कप का आगाज, भारत भिड़ेगा मेजबान साउथ अफ्रीका से

कार्यभार प्रबंधन के भले ही अपने फायदे हो लेकिन इसकी कुछ खामियां भी हैं जैसे खिलाड़ी को बीच-बीच में आराम देने से वह लय नहीं हासिल कर पाता. हो सकता है यही कारण हो कि भारतीय कप्तान अंतिम मैच में शीर्ष क्रम में ईशान किशन या मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को नहीं खिलाना चाहें.

सभी शीर्ष पांच बल्लेबाज गेंदबाजों के मुफीद ग्रीनफील्ड्स स्टेडियम में श्रीलंकाई आक्रमण के खिलाफ और अधिक बल्लेबाजी करना चाहेंगे जिसमें आल राउंडर हार्दिक पंड्या भी शमिल हैं. इसलिए हो सकता है कि गेंदबाजी लाइन-अप में कुछ बदलाव हो.

भारत 14 दिन के अंदर ही छह 50 ओवर के मैच (तीन श्रीलंका और इतने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ) खेलेगा तो मोहम्मद शमी का कार्यभार निश्चित रूप से भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता का मुख्य विषय होगा.

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उम्मीद है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के दौरान भारतीय आक्रमण की जिम्मेदारी संभालें इसलिए उनका कार्यभार को सबसे ज्यादा ध्यान में रखा जाएगा. अगर वह फिट रहेंगे तो उनके इन चार टेस्ट में 125 से 130 ओवर के करीब गेंदबाजी करने की उम्मीद है.

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को विविधता के लिए आजमाया जा सकता है क्योंकि उन्हें भी कुछ ‘गेम टाइम’ की जरूरत है. अगर विकेट अनुकूल रहता है तो अर्शदीप काफी फायदेमंद हो सकते हैं.

कुलदीप यादव फिर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे जिन्हें चोटिल युजवेंद्र चहल (कंधे की चोट) की जगह उतारा गया था. यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर वह फिट हो जाते हैं तो कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ क्या करेंगे.

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का एलान, पृथ्वी शॉ को मिली जगह

अक्षर पटेल न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान निजी कारणों से ब्रेक लें. अगर टीम इस सीरीज से पहले वाशिंगटन सुंदर को आजमाना चाहती है तो तीसरा वनडे आदर्श मंच होगा. बल्लेबाजी विभाग में शुभमन गिल भी अपनी लय जारी रखना चाहेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि किशन पारी का आगाज करने के लिये मजबूत दावेदार हैं.

जहां तक श्रीलंकाई टीम का संबंध है तो उसके लिए अच्छी चीज यह रही कि इस 50 ओवर की सीरीज से सलामी बल्लेबाज नुआनिदु फर्नांडो जैसी बेहतरीन प्रतिभा सामने आई जिन्होंने पदार्पण में ही अर्धशतक जड़ा.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका : दासुन शनाका, कुसाल मेंडिस, पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान और लाहिरू कुमारा.

समय: मैच दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

तिरूवनंतपुरम : भारतीय टीम की निगाहें रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में जीत से सीरीज क्लीन स्वीप करने पर लगी है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी लाइन-अप में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे लेकिन वह गेंदबाजी विकल्पों को आजमाने की कोशिश कर सकते हैं.

भारत ने गुवाहाटी में आसान जीत के बाद कोलकाता में शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई. अब खिलाड़ी दौरे के अंतिम मैच में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे.

टीम इस मैच के बाद 72 घंटे से भी कम समय में बेहतर प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड से भिड़ेगी और श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप से खिलाड़ी आगामी सीरीज के लिए आत्मविश्वास से भरे होंगे.

यह भी पढ़ें : ICC Women Under 19 World Cup : आज होगा विश्व कप का आगाज, भारत भिड़ेगा मेजबान साउथ अफ्रीका से

कार्यभार प्रबंधन के भले ही अपने फायदे हो लेकिन इसकी कुछ खामियां भी हैं जैसे खिलाड़ी को बीच-बीच में आराम देने से वह लय नहीं हासिल कर पाता. हो सकता है यही कारण हो कि भारतीय कप्तान अंतिम मैच में शीर्ष क्रम में ईशान किशन या मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को नहीं खिलाना चाहें.

सभी शीर्ष पांच बल्लेबाज गेंदबाजों के मुफीद ग्रीनफील्ड्स स्टेडियम में श्रीलंकाई आक्रमण के खिलाफ और अधिक बल्लेबाजी करना चाहेंगे जिसमें आल राउंडर हार्दिक पंड्या भी शमिल हैं. इसलिए हो सकता है कि गेंदबाजी लाइन-अप में कुछ बदलाव हो.

भारत 14 दिन के अंदर ही छह 50 ओवर के मैच (तीन श्रीलंका और इतने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ) खेलेगा तो मोहम्मद शमी का कार्यभार निश्चित रूप से भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता का मुख्य विषय होगा.

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उम्मीद है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के दौरान भारतीय आक्रमण की जिम्मेदारी संभालें इसलिए उनका कार्यभार को सबसे ज्यादा ध्यान में रखा जाएगा. अगर वह फिट रहेंगे तो उनके इन चार टेस्ट में 125 से 130 ओवर के करीब गेंदबाजी करने की उम्मीद है.

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को विविधता के लिए आजमाया जा सकता है क्योंकि उन्हें भी कुछ ‘गेम टाइम’ की जरूरत है. अगर विकेट अनुकूल रहता है तो अर्शदीप काफी फायदेमंद हो सकते हैं.

कुलदीप यादव फिर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे जिन्हें चोटिल युजवेंद्र चहल (कंधे की चोट) की जगह उतारा गया था. यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर वह फिट हो जाते हैं तो कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ क्या करेंगे.

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का एलान, पृथ्वी शॉ को मिली जगह

अक्षर पटेल न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान निजी कारणों से ब्रेक लें. अगर टीम इस सीरीज से पहले वाशिंगटन सुंदर को आजमाना चाहती है तो तीसरा वनडे आदर्श मंच होगा. बल्लेबाजी विभाग में शुभमन गिल भी अपनी लय जारी रखना चाहेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि किशन पारी का आगाज करने के लिये मजबूत दावेदार हैं.

जहां तक श्रीलंकाई टीम का संबंध है तो उसके लिए अच्छी चीज यह रही कि इस 50 ओवर की सीरीज से सलामी बल्लेबाज नुआनिदु फर्नांडो जैसी बेहतरीन प्रतिभा सामने आई जिन्होंने पदार्पण में ही अर्धशतक जड़ा.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका : दासुन शनाका, कुसाल मेंडिस, पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान और लाहिरू कुमारा.

समय: मैच दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.