ETV Bharat / sports

IND vs SL, Tea Break: श्रीलंका ने 4 विकेट पर बनाए 151 रन, जीत के लिए 296 रन

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया है. इस दौरान भारतीय टीम तीन विकेट निकालकर अपना दबदबा कायम रखने में सफल रही. 447 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टी ब्रेक तक श्रीलंका का दूसरी पारी में स्कोर 151/4 था. करुणारत्ने 67 और डिकवेला 10 रन बनाकर खेल रहे थे. श्रीलंका फिलहाल 296 रन पीछे है.

India vs Sri Lanka 2nd Test  India vs Sri Lanka  Tea Break Report  Sports news  Cricket News
India vs Sri Lanka 2nd Test
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 5:09 PM IST

बेंगलुरु: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन भारत ने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन तीन विकेट झटके. चाय के ब्रेक तक श्रीलंका ने 39 ओवरों में चार विकेट खोकर 151 रन बनाए. श्रीलंका की तीसरे दिन शुरुआत अच्छी रही. रवींद्र जडेजा के ओवर में करुणारत्ने ने अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए ऑफ साइड से दो चौके लगाए.

करुणारत्ने और बल्लेबाज मेंडिस ने शानदार शुरुआत की. इस दौरान करुणारत्ने भाग्यशाली रहे, क्योंकि वे अश्विन की गेंद पर आउट होने से बच गए. खेल में मेंडिस ने 57 गेंदों पर अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.

यह भी पढ़ें: Video: बुमराह के एक्शन की नकल करते हुए कैमरे में कैद हुए कोहली

सीरीज में श्रीलंका की सर्वोच्च 97 रन की साझेदारी अश्विन ने तोड़ी और बल्लेबाज को पंत द्वारा कैच आउट करा दिया. वहीं, धनंजय डी सिल्वा (4) का भी विकेट अश्विन ने झटका. गेंदबाज जडेजा ने भी एंजेलो मैथ्यूज (1) को क्लीन बोल्ड किया.

संक्षिप्त स्कोर:

भारत: 252 और 303/9 पारी घोषित (श्रेयस अय्यर 67; प्रवीण जयविक्रमा 4/78).

श्रीलंका को 109 और 151/4 (दिमुथ करुणारत्ने 67 नाबाद; कुसल मेंडिस 54; रविचंद्रन अश्विन 2/ 40, जसप्रीत बुमराह 1/15).

बेंगलुरु: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन भारत ने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन तीन विकेट झटके. चाय के ब्रेक तक श्रीलंका ने 39 ओवरों में चार विकेट खोकर 151 रन बनाए. श्रीलंका की तीसरे दिन शुरुआत अच्छी रही. रवींद्र जडेजा के ओवर में करुणारत्ने ने अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए ऑफ साइड से दो चौके लगाए.

करुणारत्ने और बल्लेबाज मेंडिस ने शानदार शुरुआत की. इस दौरान करुणारत्ने भाग्यशाली रहे, क्योंकि वे अश्विन की गेंद पर आउट होने से बच गए. खेल में मेंडिस ने 57 गेंदों पर अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.

यह भी पढ़ें: Video: बुमराह के एक्शन की नकल करते हुए कैमरे में कैद हुए कोहली

सीरीज में श्रीलंका की सर्वोच्च 97 रन की साझेदारी अश्विन ने तोड़ी और बल्लेबाज को पंत द्वारा कैच आउट करा दिया. वहीं, धनंजय डी सिल्वा (4) का भी विकेट अश्विन ने झटका. गेंदबाज जडेजा ने भी एंजेलो मैथ्यूज (1) को क्लीन बोल्ड किया.

संक्षिप्त स्कोर:

भारत: 252 और 303/9 पारी घोषित (श्रेयस अय्यर 67; प्रवीण जयविक्रमा 4/78).

श्रीलंका को 109 और 151/4 (दिमुथ करुणारत्ने 67 नाबाद; कुसल मेंडिस 54; रविचंद्रन अश्विन 2/ 40, जसप्रीत बुमराह 1/15).

Last Updated : Mar 14, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.