धर्मशाला: भारत और श्रीलंका के बीच आज धर्मशाला में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पाथुम निसांका (75) और कप्तान दासुन शनाका (47 नाबाद) की धुआंधार पारियों की बदौलत श्रीलंका ने शनिवार को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत के सामने 184 रन का लक्ष्य रखा है. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए.
बता दें, भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार करने वाली श्रीलंका की शुरुआत धीमी रही, लेकिन उसने विकेट नहीं गवाएं. निसांका और दनुष्का गुनाथिलाका (38) ने 67 रन की साझेदारी करके दमदार शुरुआत की. रवींद्र जडेजा ने गुनाथिलाका को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई. यहां से भारत की वापसी हुई और युजवेंद्र चहल ने चरित असलंका (2) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. हर्षल पटेल ने कामिल मिशारा (1) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sri Lanka post a total of 183/5 on the board.#TeamIndia chase coming up shortly.
Live - https://t.co/KhHvQG09BL #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/5HZ64hG5kD
">Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
Sri Lanka post a total of 183/5 on the board.#TeamIndia chase coming up shortly.
Live - https://t.co/KhHvQG09BL #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/5HZ64hG5kDInnings Break!
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
Sri Lanka post a total of 183/5 on the board.#TeamIndia chase coming up shortly.
Live - https://t.co/KhHvQG09BL #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/5HZ64hG5kD
वहीं, 15वें ओवर में दिनेश चंडीमल (9) को बुमराह ने शॉर्ट कवर्स में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 103/4 था. यहां से अगली 30 गेंदों में पाथुम निसांका और कप्तान दासुन शनाका ने पूरी पारी का नक्शा बदल दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर निसांका को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिर दासुन शनाका ने हर्षल पटेल द्वारा किए पारी के आखिरी ओवर में 23 रन बटोरकर श्रीलंका को 183/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: दर्द-ए-दास्तां! बेटी का दाह संस्कार कर मैदान पर लौटा क्रिकेटर...और जड़ दिया शतक
भारत इस समय सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 62 रन से पराजित किया था. मेजबान टीम की कोशिश धर्मशाला में आज जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने की होगी. वहीं श्रीलंका के लिए आज का मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है. दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम की कोशिश सीरीज 1-1 से बराबर करने की होगी.
यह भी पढ़ें: काहिरा विश्व कप के लिए 34 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी दल तैयार
गौरतलब है, भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 23 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. जबकि श्रीलंका के खाते में सात मुकाबले गए हैं. दोनों के बीच खेले गए एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. अगर भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच खेले गए टी-20 मुकाबलों पर नजर डालें तो यहां भी टीम इंडिया का दबदबा है. भारत में दोनों के हुई 12 भिड़ंत में से 9 भारत के और 2 श्रीलंका के नाम रही है. जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है.