हैदराबाद: शिखर धवन की अगुआई में टीम इंडिया मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. ऐसे में टीम की पूरी कोशिश तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी.
बता दें, भारत ने पहला मुकाबला सात विकेट के अंतर से जीता था. पहले मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी हुए नौ विकेट पर 262 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 36.4 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया था.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका पर दबदबा बरकरार रखकर सीरीज जीतने उतरेगा भारत
बतौर कप्तान शिखर ने पहले ही मैच में 86 रन की नाबाद पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की.
जरुरी बात जान लीजिए...
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 18 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला गया था. इस मैच में भारत ने जीत हासिल की.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 20 जुलाई मंगलवार को कोलंबो में आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे से ODI सीरीज जीती
टीम कुछ इस प्रकार होगी:
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी सॉव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया और नवदीप सैनी.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा और इसुरु उदाना.
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा.