नई दिल्ली : भारत और अफ्रीका के बीच कल से टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. विश्व कप 2023 की फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा पहली बार मैदान पर उतरने वाले हैं . भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा 31 के अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के इतिहास के सूखे को समाप्त करने का होगा. भारत ने इससे पहले 1992 में अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीती थी. और रोहित शर्मा के लिए इस सीरीज को जीतकर सूखे को खत्म करने का महत्वपूर्ण चैलेंज होगा.
-
Preps in full swing for the Boxing Day Test 🙌#TeamIndia sharpen their fielding skills ahead of the first #SAvIND Test tomorrow in Centurion 👌👌 pic.twitter.com/SftEN2kDED
— BCCI (@BCCI) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Preps in full swing for the Boxing Day Test 🙌#TeamIndia sharpen their fielding skills ahead of the first #SAvIND Test tomorrow in Centurion 👌👌 pic.twitter.com/SftEN2kDED
— BCCI (@BCCI) December 25, 2023Preps in full swing for the Boxing Day Test 🙌#TeamIndia sharpen their fielding skills ahead of the first #SAvIND Test tomorrow in Centurion 👌👌 pic.twitter.com/SftEN2kDED
— BCCI (@BCCI) December 25, 2023
इससे पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में असफल रहे है. राहुल द्रविड, धोनी, विराट कोहली ने टेस्ट मैच जरूर जीते हैं लेकिन उनमें से कोई भी टेस्ट सीरीज जीतने में असफल रहा है.
-
Test Match Mode 🔛#TeamIndia batters are geared up for the Boxing Day Test 😎#SAvIND pic.twitter.com/Mvkvet6Ed9
— BCCI (@BCCI) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Test Match Mode 🔛#TeamIndia batters are geared up for the Boxing Day Test 😎#SAvIND pic.twitter.com/Mvkvet6Ed9
— BCCI (@BCCI) December 25, 2023Test Match Mode 🔛#TeamIndia batters are geared up for the Boxing Day Test 😎#SAvIND pic.twitter.com/Mvkvet6Ed9
— BCCI (@BCCI) December 25, 2023
कल के मैच में जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा वापसी करने वाले हैं वहीं सभी कि निगाहें युवा खिलाड़ियों पर भी रहेगी. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पहली बार अफ्रीका की पिचों पर मैच खेलते नजर आएंगे. और उनके सामने अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण से पार पाने की चुनौती होगी. राहुल द्रविड़ का मानना है कि जयसवाल और गिल जैसे आक्रामक खिलाड़ियों पर टीम की नजर रहेगी.
दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे पर, राहुल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी की और सेंचुरियन में शानदार शतक बनाया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जोहान्सबर्ग में अगले गेम में उन्होंने अर्धशतक जमाया. लेकिन इस बार इशान किशन की अनुपस्थिति से राहुल को विकेटकीपिंग करने और मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा.
मौसम
भारत और अफ्रीका के बीच 26 नवंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दो दिन बारिश की संभावना है. इसलिए पहले दो दिन बारिश मैच में खलल डालकर दर्शकों का मजा खराब कर सकती है. पहले दोनों दिन 92 और 90 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और तापमान 19 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. तीसरे दिन बारिश की केवल 2 फीसदी संभावना है.
पिच रिपोर्ट
सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. इस पिच में स्विंग गेंदबाजों को भी भरपूर मदद मिलेगी. शुरुआत में, इस पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है. दूसरे हाफ की तुलना में शुरुआती हाफ में बल्लेबाजी करना आसान होगा.
हेड टू हेड
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 42 मैच खेले गए हैं. जिसमें अफ्रीका ने 17 और भारतीय टीम ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम/कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी