सेंचुरियन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (IND vs SA) के चौथे दिन के पहले सत्र में प्रोटियाज की कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली तथा मेहमान टीम को आसानी से रन नहीं बनाने दिए. लंच तक भारत ने 79/3 का स्कोर बना लिया था और कुल बढ़त 209 रन की हो गई है. क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा 12 और विराट कोहली 18 रन बनाकर नाबाद थे.
चौथे दिन भारत को जल्द ही 34 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर के रूप में झटका लगा. शार्दुल 10 रन के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा का शिकार बने. इसके बाद केएल राहुल 23 रन बनाकर लुंगी एनगीडी की गेंद पर आउट हुए और भारत को 54 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा.
-
And, that's Lunch on Day 4 of the 1st Test.#TeamIndia 327 & 79/3, lead South Africa 197 by 209 runs.
— BCCI (@BCCI) December 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/8Go1NCfxWn
">And, that's Lunch on Day 4 of the 1st Test.#TeamIndia 327 & 79/3, lead South Africa 197 by 209 runs.
— BCCI (@BCCI) December 29, 2021
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/8Go1NCfxWnAnd, that's Lunch on Day 4 of the 1st Test.#TeamIndia 327 & 79/3, lead South Africa 197 by 209 runs.
— BCCI (@BCCI) December 29, 2021
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/8Go1NCfxWn
हालांकि, इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने भारत को और कोई नुकसान नहीं होने दिया. लंच तक भारत ने 32 ओवर में 79/3 का स्कोर बना लिया था. इस सत्र में भारत ने 26 ओवर में 63 रन बनाए और दो विकेट गंवाए.
यह भी पढ़ें: अलविदा 2021: वक्त की रफ्तार से कदम न मिला सके क्रिकेट के 'बेताज बादशाह'
बता दें, 29वें ओवर में अफ्रीकी टीम ने विराट कोहली के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की. गेंदबाजी पर कगिसो रबाडा थे. अंपायर के नॉट आउट देने पर कप्तान डीन एल्गर ने तुरंत DRS लेने का फैसला किया. रीप्ले में नजर आया कि गेंद स्टंप के ऊपरी हिस्से को हिट कर रही थी. अंपायर के निर्णय को ही बरकरार रखा गया है.