राजकोट: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी-20 में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह मैच जीतकर भारत 2-2 की बराबरी करना चाहेगा. वहीं, मेहमान टीम के लिए खुशी की बात है कि उनके सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक टीम में शामिल हो गए, जिससे उन्हें शीर्ष क्रम में मजबूती मिलने के आसार है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम : ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान.
साउथ अफ्रीका टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, मार्को जानसेन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और एनरिक नॉर्टजे.