केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में गुरुवार को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन तक भारतीय टीम ने ऋषभ पंत (100) की शानदार नाबाद पारी की वजह से दूसरी पारी में 198 रन बनाए, जिससे साउथ अफ्रीका को 212 रन लक्ष्य दिया. दिन के खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 29.4 ओवरों में दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं. टीम को जीतने के लिए अब भी 111 रनों की जरूरत है.
वहीं, भारत को सीरीज अपने नाम करने के लिए आठ विकेट अपने नाम करने होंगे. कीगन पीटरसन (48) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को दूसरी पारी में 198 रनों पर ऑलआउट के साथ, 212 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चार चौके लगाने के बाद सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम 16 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद फॉर्म में चल रहे पीटरसन बल्लेबाजी के लिए आए और कप्तान एल्गर के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण पर रन बनाए.
-
A big wicket at the stroke of Stumps on Day 3.
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Bumrah picks up the wicket of Dean Elgar as South Africa are 101/2.
An all important Day 4 awaits.
Scorecard - https://t.co/9V5z8QkLhM #SAvIND pic.twitter.com/XJQwKanywz
">A big wicket at the stroke of Stumps on Day 3.
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022
Bumrah picks up the wicket of Dean Elgar as South Africa are 101/2.
An all important Day 4 awaits.
Scorecard - https://t.co/9V5z8QkLhM #SAvIND pic.twitter.com/XJQwKanywzA big wicket at the stroke of Stumps on Day 3.
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022
Bumrah picks up the wicket of Dean Elgar as South Africa are 101/2.
An all important Day 4 awaits.
Scorecard - https://t.co/9V5z8QkLhM #SAvIND pic.twitter.com/XJQwKanywz
दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों पर कई चौके लगाए. इस बीच, 21वें ओवर में आर अश्विन की गेंद पर कप्तान एल्गर आउट होने से बाल-बाल बचे. जब उन्हें अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू दिया, लेकिन रिव्यू के कारण वह आउट न हो सके. इस समय तक प्रोटियाज की टीम को जीतने के लिए 142 रन और चाहिए थे.
यह भी पढ़ें: अफ्रीकी धरती पर शतक लगाकर पंत ने रचा इतिहास, धोनी और संगकारा भी नहीं कर पाए थे ऐसा
इसके बाद पीटरसन भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते दिखाई दिए और अश्विन के एक ही ओवर में दो चौके जड़ दिए. वहीं, दूसरी छोर पर कप्तान एल्गर संभलकर रन बनाए, जिससे 29वें ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 101 रन पहुंच गया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका बुमराह ने दिया, जब कप्तान एल्गर (30) को पंत के हाथों कैच आउट कराया. इसी के साथ, दोनों के बीच पनप रही 78 रनों की साझेदारी भी खत्म हो गई. पीटरसन 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए. टीम को जीतने के लिए अभी भी 111 रनों की जरूरत है. वहीं, भारत को जीतने के लिए आठ विकेट चटकाने होंगे. ऐसे में चौथा दिन दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है.
इससे पहले, तीसरे दिन के शुरुआती सत्र में भारत 57/2 रन से आगे खेलना शुरू किया और जेनसेन के पहले ही ओवर के दूसरी गेंद पर पुजारा को आउट कर दिया. इसके बाद, पांचवें स्थान पर आए अजिंक्य रहाणे भी एक बार फिर फेल साबित हुए और रबाडा की गेंद पर स्लिप में कप्तान एल्गर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: Ind vs SA: पंत का शानदार शतक, साउथ अफ्रीका को 212 रन का टारगेट
छठे नंबर पर आए ऋषभ पंत ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर लंच तक भारत के स्कोर को चार विकेट के नुकसान पर 130 रन पहुंचा दिया. इस समय तक कप्तान कोहली (28) और पंत (51) ने मिलकर 147 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी कर क्रीज पर मौजूद थे.
लंच के बाद दूसरे सत्र में 130/4 से आगे खेलते हुए कप्तान कोहली और पंत ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर अफ्रीकी तेज आक्रमण के खिलाफ तेजी से रन जोड़े. इस दौरान, पंत ने केशव महाराज की गेंद पर कई बड़े-बड़े शॉट लगाए. वहीं दूसरी छोर पर कोहली भी रन बनाते चले गए. लेकिन लंबी होती इस साझेदारी (94) को लुंगी एनगिडी ने तोड़ा, जब कप्तान कोहली को 29 रनों पर आउट कर पवेलियन भेज दिया.
इसके बाद भारत को लगातार झटके लगते चले गए, जिसमें रविचंद्रन अश्विन (7), शार्दुल ठाकुर (5), उमेश यादव (0), मोहम्मद शमी (0) और जसप्रीत बुमराह (2) रन बनाए। वहीं, पंत ने अपने करियर का एक और शतक लगाकर नाबाद 100 रन बनाए, जिससे भारत दूसरी पारी में 198 रनों पर ऑल आउट हो गया और दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा मार्को जेनसेन ने चार सफलताएं अपने नाम कीं. वहीं, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने तीन-तीन विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: मेरा लक्ष्य भारत की पहली महिला MMA विश्व चैंपियन बनना : फोगाट
संक्षिप्त स्कोर:
भारत 223 और दूसरी पारी में 67.3 ओवरों में 198/10 (ऋषभ पंत 100 नाबाद, कप्तान विरोट कोहली 29, मार्को जेनसेन 4/36, कगिसो रबाडा 3/53) दक्षिण अफ्रीका 210 और दूसरी पारी 29.4 ओवरों में 101/2 (कीगन पीटरसन 48 नाबाद, कप्तान डीन एल्गर 30, मोहम्मद शमी 1/22, जसप्रीत बुमराह 1/29).