ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 में आज बन सकते हैं कई रिकॉर्ड्स, कोहली और बाबर के पास है खास मौका

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 1:13 PM IST

Pallekele International Cricket Stadium में India vs Pakistan का मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें बाबर, कोहली व जडेजा जैसे खिलाड़ी कुछ और माइलस्टोन छू सकते हैं और अपनी टीम की जीत के नायक बन सकते हैं....

Babar Azam and Virat Kohli
बाबर आजम और विराट कोहली

पल्लेकेले : भारत व पाकिस्तान के मैच के बारे में कहा जा रहा है कि अगर हल्की बूंदाबादी हुयी तो बारिश के कारण मैच थोड़ी देरी से शुरु हो सकता है. लेकिन आज का मैच एक नई पिच पर खेला जाएगा, संभावना जतायी जा रही है कि इस पिच का व्यवहार श्रीलंका-बांग्लादेश के मैच जैसा ही होगा. यहां पर सीमर और स्पिनर दोनों को मदद मिल सकती है. ऐसे में बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत में थोड़ी सावधानी दिखानी होगी. हालाँकि, सुबह से लेकर दोपहर तक बारिश होने का अनुमान है, इसीलिए टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की. टॉस के पहले ही यह तय होगा कि टीम मैनेजमेंट ने किस पर भरोसा जताया है.

आज के मैच में कोहली और बाबर एक नया कीर्तिमान बना सकते हैं, जबकि रविंद्र जडेजा व इमाम-उल-हक भी एक नया माइल स्टोन छू सकते हैं. आज के मैच में इंडिया व पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर ही मैच का फैसला निर्भर होगा, क्योंकि दोनों टीम के गेंदबाज शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में माहिर हैं और अगर टीम शुरुआती झटकों से बची तो हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है. इसीलिए उम्मीद जतायी जा रही है कि इस मैच में कुछ कीर्तिमान बन सकते हैं.

  1. आज के मैच में कोहली शतक बनाकर 13,000 वनडे रन तक पहुंचने वाले पांचवें बल्लेबाज बन सकते हैं. वह अभी इस कदम से 102 रन दूर हैं. अगर वह अपनी 266वीं पारी में इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वह यहां तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनेंगे और अपने देश के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे, जिन्होंने इसे 321 पारियों में बनाया था.
  2. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम 19 वनडे शतक हो गए हैं. वह एक और शतक लगाते ही पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे. इसके बाद वह इसे तोड़ भी सकते हैं. फखर जमान 10 शतक के साथ दूसरे और इमाम उल हक 9 सेंचुरी के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
  3. इमाम-उल-हक के पास पाकिस्तान का दूसरा सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका पा सकते हैं. फिलहाल उनके खाते में केवल 63 पारियों में 2889 रन हो गए हैं. वह शाई होप और फखर जमान ने यह कारनामा तेजी से कर दिखाया है.
  4. रवींद्र जडेजा को 200 एकदिवसीय विकेट के साथ सातवें भारतीय बनने के लिए केवल 6 विकेटों की आवश्यकता है.
  5. इसके अलावा रविन्द्र जडेजा के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका है. जडेजा 2 हजार रन बनाने और 200 या इससे ज्यादा विकेट लेने के 'डबल' के बेहद करीब हैं. वह वनडे में दो हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन डबल के लिए उनको 6 विकेट चाहिए. जडेजा के नाम अब तक 2560 रन हैं. कपिल देव (3783 रन और 253 विकेट) के बाद 2000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे.

इसे भी पढ़ें..

पल्लेकेले : भारत व पाकिस्तान के मैच के बारे में कहा जा रहा है कि अगर हल्की बूंदाबादी हुयी तो बारिश के कारण मैच थोड़ी देरी से शुरु हो सकता है. लेकिन आज का मैच एक नई पिच पर खेला जाएगा, संभावना जतायी जा रही है कि इस पिच का व्यवहार श्रीलंका-बांग्लादेश के मैच जैसा ही होगा. यहां पर सीमर और स्पिनर दोनों को मदद मिल सकती है. ऐसे में बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत में थोड़ी सावधानी दिखानी होगी. हालाँकि, सुबह से लेकर दोपहर तक बारिश होने का अनुमान है, इसीलिए टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की. टॉस के पहले ही यह तय होगा कि टीम मैनेजमेंट ने किस पर भरोसा जताया है.

आज के मैच में कोहली और बाबर एक नया कीर्तिमान बना सकते हैं, जबकि रविंद्र जडेजा व इमाम-उल-हक भी एक नया माइल स्टोन छू सकते हैं. आज के मैच में इंडिया व पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर ही मैच का फैसला निर्भर होगा, क्योंकि दोनों टीम के गेंदबाज शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में माहिर हैं और अगर टीम शुरुआती झटकों से बची तो हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है. इसीलिए उम्मीद जतायी जा रही है कि इस मैच में कुछ कीर्तिमान बन सकते हैं.

  1. आज के मैच में कोहली शतक बनाकर 13,000 वनडे रन तक पहुंचने वाले पांचवें बल्लेबाज बन सकते हैं. वह अभी इस कदम से 102 रन दूर हैं. अगर वह अपनी 266वीं पारी में इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वह यहां तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनेंगे और अपने देश के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे, जिन्होंने इसे 321 पारियों में बनाया था.
  2. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम 19 वनडे शतक हो गए हैं. वह एक और शतक लगाते ही पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे. इसके बाद वह इसे तोड़ भी सकते हैं. फखर जमान 10 शतक के साथ दूसरे और इमाम उल हक 9 सेंचुरी के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
  3. इमाम-उल-हक के पास पाकिस्तान का दूसरा सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका पा सकते हैं. फिलहाल उनके खाते में केवल 63 पारियों में 2889 रन हो गए हैं. वह शाई होप और फखर जमान ने यह कारनामा तेजी से कर दिखाया है.
  4. रवींद्र जडेजा को 200 एकदिवसीय विकेट के साथ सातवें भारतीय बनने के लिए केवल 6 विकेटों की आवश्यकता है.
  5. इसके अलावा रविन्द्र जडेजा के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका है. जडेजा 2 हजार रन बनाने और 200 या इससे ज्यादा विकेट लेने के 'डबल' के बेहद करीब हैं. वह वनडे में दो हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन डबल के लिए उनको 6 विकेट चाहिए. जडेजा के नाम अब तक 2560 रन हैं. कपिल देव (3783 रन और 253 विकेट) के बाद 2000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.