ETV Bharat / sports

IND vs PAK : महामुकाबले में 'गदर' मचाता है विराट का बल्ला, जानिए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में कैसा है कोहली का रिकॉर्ड?

शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले में भारत को जीत दिलाने का दारोमदार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के कंधों पर होगा. इस खबर में जानिए वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ कैसे हैं कोहली के आंकड़े?

Virat Kohli record against Pakistan in Odis
वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 5:07 PM IST

नई दिल्ली : वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी के शुरू होने में अब आखिरी 24 घंटों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं एशिया कप 2023 में शनिवार, 2 सितम्बर को दोपहर 2:50 बजे से खेले जाने वाले विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महामुकाबले भारत बनाम पाकिस्तान मैच की. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैच में पाकिस्तान की पेस बैटरी के सामने भारत के मजबूत बैटिंग लाइन अप से पार पाने की सबसे बड़ी चुनौती होगी. दोनों टीम मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी.

कोहली के ऊपर 'विराट' जीत दिलाने की जिम्मेदारी
इस महामुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से पार पाने की होगी. वहीं, भारत को जीत हासिल करनी है तो विराट के बल्ले से रन निकलने बेहद ही जरूरी है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ कई नाजुक मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई है. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में कोहली के बल्ले से खूब रन निकले हैं. शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी भारत को 'विराट' जीत दिलाने की जिम्मेदारी कोहली के कंधों पर ही होगी.

  • Virat Kohli against Pakistan from 2013

    2013 CT - 22*
    2014 WT20 - 36*
    2015 CWC - 107
    2016 WT20 - 55*
    2017 CT - 81*, 5
    2019 CWC - 77
    2021 WT20 - 57
    2022 WT20 - 82*

    If you still think he doesn't performs in big matches then you need a doctor my friend pic.twitter.com/qU3Kcm0zsJ

    — Kevin (@imkevin149) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के आंकड़े
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में कोहली का बल्ला आग उगलता है. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 13 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 48.37 के औसत और 96.22 की स्ट्राइक रेट से 536 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शानदार शतक भी जड़े हैं. वनडे क्रिकेट में विराट का सर्वाधिक स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी के शुरू होने में अब आखिरी 24 घंटों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं एशिया कप 2023 में शनिवार, 2 सितम्बर को दोपहर 2:50 बजे से खेले जाने वाले विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महामुकाबले भारत बनाम पाकिस्तान मैच की. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैच में पाकिस्तान की पेस बैटरी के सामने भारत के मजबूत बैटिंग लाइन अप से पार पाने की सबसे बड़ी चुनौती होगी. दोनों टीम मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी.

कोहली के ऊपर 'विराट' जीत दिलाने की जिम्मेदारी
इस महामुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से पार पाने की होगी. वहीं, भारत को जीत हासिल करनी है तो विराट के बल्ले से रन निकलने बेहद ही जरूरी है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ कई नाजुक मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई है. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में कोहली के बल्ले से खूब रन निकले हैं. शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी भारत को 'विराट' जीत दिलाने की जिम्मेदारी कोहली के कंधों पर ही होगी.

  • Virat Kohli against Pakistan from 2013

    2013 CT - 22*
    2014 WT20 - 36*
    2015 CWC - 107
    2016 WT20 - 55*
    2017 CT - 81*, 5
    2019 CWC - 77
    2021 WT20 - 57
    2022 WT20 - 82*

    If you still think he doesn't performs in big matches then you need a doctor my friend pic.twitter.com/qU3Kcm0zsJ

    — Kevin (@imkevin149) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के आंकड़े
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में कोहली का बल्ला आग उगलता है. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 13 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 48.37 के औसत और 96.22 की स्ट्राइक रेट से 536 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शानदार शतक भी जड़े हैं. वनडे क्रिकेट में विराट का सर्वाधिक स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.