ETV Bharat / sports

IND vs PAK Asia Cup 2023 Super 4 : कल रिज़र्व डे पर खेला जाएगा आगे का भारत-पाकिस्तान मुकाबला, पूरे 50-50 ओवर का होगा मैच

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 2:41 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 9:02 PM IST

India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 live match updates
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 लाइव मैच अपडेट्स

20:44 September 10

IND vs PAK Live Updates : बारिश के कारण खेल हुआ रद्द, कल रिजर्व डे पर खेला जाएगा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच आज के मैच का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया हया है. अब कल भारतीय टीम 24.1 ओवर के आगे से खेलना शुरू करेगी. मैच के ओवर कट-ऑफ नहीं किए गए हैं. ऐसे में कल पूरे 50-50 ओवर का मैच खेला जायेगा. भारत ने 24.1 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) रन बनाकर नॉटआउट हैं.

20:37 September 10

IND vs PAK Live Updates : कोलंबो में दोबारा से बारिश हुई शुरू

बारिश के रुकने के बाद से पिछले साढ़े 3 घंटों से ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में जुटा हुआ था, लेकिन अब दोबारा से तेज बारिश शुरू हो गई है.

19:50 September 10

IND vs PAK Live Updates : रात 8 बजे मैदान का मुआयना करेंगे अंपायर्स

मैदानी अंपायर्स ने 7:30 बजे मैदान का मुआयना किया था लेकिन मैदान के कई हिस्सों के गीला होने की वजह से उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया. अब रात 8 बजे एक बार फिर से मैदान का मुआयना कर मैच को लेकर अपना फैसला लेंगे.

18:49 September 10

IND vs PAK Live Updates : अगर दोबारा बारिश नहीं आई तो नहीं कटेंगे ओवर

कोलंबो में बारिश रुक गई है, जल्द ही मैच शुरू होने की संभावना है. अगर अब दोबारा से बारिश मैच में बाधा नहीं बनती है तो हमें पूरा 50-50 ओवर का मैच देखने को मिलेगा. फिर ओवरों में कोई कटौती नहीं की जाएगी.

18:46 September 10

IND vs PAK Live Updates : आज ही मैच को पूरा कराने की होगी कोशिश

  • India Vs Pakistan:

    - Priority to finish today.
    - Minimum 20 overs of Pakistan's batting needed to complete the match today.
    - Pakistan to chase 181 if it's a 20 overs game.
    - Reserve day will take place if 20 overs not possible.
    - India will continue from where they left today. pic.twitter.com/Iqeul1keyz

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए भले ही 11 सितंबर रिजर्व डे के रूप में रखा गया हो. लेकिन मैच को आज ही पूरा कराने की कोशिश की जाएगी. मैच पूरा कराने के लिए पाकिस्तान का कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी है. अगर 20 ओवर का मैच होता है तो पाकिस्तान को 181 रन का टारगेट मिलेगा.

18:44 September 10

IND vs PAK Live Updates : बारिश रुकने के बाद मैदान सुखाने में जुटा स्टाफ

  • Rain has stopped and covers are coming and ground staff clearing the water at Colombo. (Dainik Jagran)

    - Good news for cricket fans. pic.twitter.com/OrSEJ00J2H

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोलंबो में बारिश रुक चुकी है. जल्द ही दोबारा से खेल शुरू हो सकता है. मैदानकर्मी मैदान को पूरी तरह से सुखाने में जुटे हैं. मैच किस समय से शुरू होगा इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

17:00 September 10

IND vs PAK Live Updates : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए 11 सितम्बर रिज़र्व डे

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच के लिए एसीसी ने 11 सितम्बर को रिज़र्व डे रखा है. बारिश के कारण अगर मैच आज पूरा नहीं हो पाता है तो कल खेल वहीं से शुरू होगा जहां से आज रोका जायेगा. हालांकि अभी मैदान पर तेज बारिश हो रही है.

16:52 September 10

IND vs PAK Live Updates : 25वें ओवर में बारिश के कारण रुका खेल

भारत की पारी के 25वें ओवर में बारिश ने दस्तक दे दी है, जिसके कारण खेल को रोक दिया गया है. 24.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (147/2) है. केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) रन बनाकर नाबाद हैं.

16:34 September 10

IND vs PAK Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (135/2)

भारत ने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने उसे एक शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन लगातार दो ओवर में दोनों के विकेट लेकर पाकिस्तान ने मैच में वापसी की है. 20 ओवर की समाप्ति पर विराट कोहली (5) और केएल राहुल (9) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

16:25 September 10

IND vs PAK Live Updates : 18वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार फॉर्म में दिख रहे शुभगन गिल को 58 रन के निजी स्कोर पर कवर पर खड़े आगा सलमान के हाथों कैच आउट कराया. पाकिस्तान ने मैच में बेहतरीन वापसी की है. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर (124/2)

16:19 September 10

IND vs PAK Live Updates : 17वें ओवर में भारत को लगा पहला झटका

  • Shadab Khan breaks the partnership! Rohit Sharma has to walk back to the pavilion!

    IND: 121/1 (16.4)#AsiaCup2023 #PAKvIND

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 56 रन के निजी स्कोर पर फहीम अशरफ के हाथों कैच आउट कराया. फहीम ने दौड़ते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़कर रोहित की पारी को समाप्त किया. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर (122/1)

16:06 September 10

IND vs PAK Live Updates : रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर अर्धशतक किया पूरा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर 42 गेंद में अपना 50वां वनडे अर्धशतक किया पूरा. इस शानदार पारी में रोहित अब तक 5 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं.

16:02 September 10

IND vs PAK Live Updates : रोहित-शुभमन के बीच शतकीय साझेदारी हुई पूरी

भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाजों के बीच 13.2 ओवर में शतकीय साझेदारी हुई पूरी. 14 ओवर की समाप्ति शुभमन गिल (52) और रोहित शर्मा (44) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के मौजूदा रन रेट 7.35 का है.

15:58 September 10

IND vs PAK Live Updates : शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने मात्र 37 गेंद का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में गिल ने 10 शानदार चौके जड़े.

15:45 September 10

IND vs PAK Live Updates : 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (61/0)

टॉस हारकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को सलामी जोड़ी ने एक ड्रीम शुरुआत दिलाई है. 10 ओवर की समाप्ति पर शुभमन गिल (41) और रोहित शर्मा (18) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं.

15:42 September 10

IND vs PAK Live Updates : शुभमन-रोहित के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 49 गेंद में 51 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और मैदान के चारों ओर चौके छक्कों की बारिश कर रहे हैं.

15:22 September 10

IND vs PAK Live Updates : 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (37/0)

भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनर जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई है. 5 ओवर की समाप्ति तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 37 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (13 गेंद में 25 रन) और रोहित शर्मा (17 गेंद में 10 रन) बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और शाहीन के इस ओवर में गिल ने 3 बेहतरीन चौके जड़े हैं.

15:01 September 10

IND vs PAK Live Updates : भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू

भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने फेंका. रोहित ने ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर अपना और टीम दोनों का खाता खोला. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (6/0)

14:34 September 10

IND vs PAK Live Updates : भारत की प्लेइंग-11, टीम में दो बड़े बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ अपनी अंतिम प्लेइंग-11 में भारत ने दो बदलाव किए हैं. प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल और मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है.
भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

14:34 September 10

IND vs PAK Live Updates : पाकिस्तान की प्लेइंग-11

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

14:30 September 10

IND vs PAK Live Updates : पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

  • Pakistan wins the toss and elects to field first in Colombo! 🌞 The pitch looks dry and promises early movement for the seamers, with spin likely to play a big role later on.

    Who will come out on top in this thrilling showdown? 🇮🇳🇵🇰#AsiaCup2023 #PAKvIND pic.twitter.com/ibM3r4VWbX

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे.

14:30 September 10

India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4

कोलंबो : भारत और पाकिस्तान के बीच आज के मैच का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया हया है. अब कल भारतीय टीम 24.1 ओवर के आगे से खेलना शुरू करेगी. मैच के ओवर कट-ऑफ नहीं किए गए हैं. ऐसे में कल पूरे 50-50 ओवर का मैच खेला जायेगा. भारत ने 24.1 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) रन बनाकर नॉटआउट हैं.

20:44 September 10

IND vs PAK Live Updates : बारिश के कारण खेल हुआ रद्द, कल रिजर्व डे पर खेला जाएगा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच आज के मैच का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया हया है. अब कल भारतीय टीम 24.1 ओवर के आगे से खेलना शुरू करेगी. मैच के ओवर कट-ऑफ नहीं किए गए हैं. ऐसे में कल पूरे 50-50 ओवर का मैच खेला जायेगा. भारत ने 24.1 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) रन बनाकर नॉटआउट हैं.

20:37 September 10

IND vs PAK Live Updates : कोलंबो में दोबारा से बारिश हुई शुरू

बारिश के रुकने के बाद से पिछले साढ़े 3 घंटों से ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में जुटा हुआ था, लेकिन अब दोबारा से तेज बारिश शुरू हो गई है.

19:50 September 10

IND vs PAK Live Updates : रात 8 बजे मैदान का मुआयना करेंगे अंपायर्स

मैदानी अंपायर्स ने 7:30 बजे मैदान का मुआयना किया था लेकिन मैदान के कई हिस्सों के गीला होने की वजह से उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया. अब रात 8 बजे एक बार फिर से मैदान का मुआयना कर मैच को लेकर अपना फैसला लेंगे.

18:49 September 10

IND vs PAK Live Updates : अगर दोबारा बारिश नहीं आई तो नहीं कटेंगे ओवर

कोलंबो में बारिश रुक गई है, जल्द ही मैच शुरू होने की संभावना है. अगर अब दोबारा से बारिश मैच में बाधा नहीं बनती है तो हमें पूरा 50-50 ओवर का मैच देखने को मिलेगा. फिर ओवरों में कोई कटौती नहीं की जाएगी.

18:46 September 10

IND vs PAK Live Updates : आज ही मैच को पूरा कराने की होगी कोशिश

  • India Vs Pakistan:

    - Priority to finish today.
    - Minimum 20 overs of Pakistan's batting needed to complete the match today.
    - Pakistan to chase 181 if it's a 20 overs game.
    - Reserve day will take place if 20 overs not possible.
    - India will continue from where they left today. pic.twitter.com/Iqeul1keyz

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए भले ही 11 सितंबर रिजर्व डे के रूप में रखा गया हो. लेकिन मैच को आज ही पूरा कराने की कोशिश की जाएगी. मैच पूरा कराने के लिए पाकिस्तान का कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी है. अगर 20 ओवर का मैच होता है तो पाकिस्तान को 181 रन का टारगेट मिलेगा.

18:44 September 10

IND vs PAK Live Updates : बारिश रुकने के बाद मैदान सुखाने में जुटा स्टाफ

  • Rain has stopped and covers are coming and ground staff clearing the water at Colombo. (Dainik Jagran)

    - Good news for cricket fans. pic.twitter.com/OrSEJ00J2H

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोलंबो में बारिश रुक चुकी है. जल्द ही दोबारा से खेल शुरू हो सकता है. मैदानकर्मी मैदान को पूरी तरह से सुखाने में जुटे हैं. मैच किस समय से शुरू होगा इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

17:00 September 10

IND vs PAK Live Updates : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए 11 सितम्बर रिज़र्व डे

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच के लिए एसीसी ने 11 सितम्बर को रिज़र्व डे रखा है. बारिश के कारण अगर मैच आज पूरा नहीं हो पाता है तो कल खेल वहीं से शुरू होगा जहां से आज रोका जायेगा. हालांकि अभी मैदान पर तेज बारिश हो रही है.

16:52 September 10

IND vs PAK Live Updates : 25वें ओवर में बारिश के कारण रुका खेल

भारत की पारी के 25वें ओवर में बारिश ने दस्तक दे दी है, जिसके कारण खेल को रोक दिया गया है. 24.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (147/2) है. केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) रन बनाकर नाबाद हैं.

16:34 September 10

IND vs PAK Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (135/2)

भारत ने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने उसे एक शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन लगातार दो ओवर में दोनों के विकेट लेकर पाकिस्तान ने मैच में वापसी की है. 20 ओवर की समाप्ति पर विराट कोहली (5) और केएल राहुल (9) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

16:25 September 10

IND vs PAK Live Updates : 18वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार फॉर्म में दिख रहे शुभगन गिल को 58 रन के निजी स्कोर पर कवर पर खड़े आगा सलमान के हाथों कैच आउट कराया. पाकिस्तान ने मैच में बेहतरीन वापसी की है. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर (124/2)

16:19 September 10

IND vs PAK Live Updates : 17वें ओवर में भारत को लगा पहला झटका

  • Shadab Khan breaks the partnership! Rohit Sharma has to walk back to the pavilion!

    IND: 121/1 (16.4)#AsiaCup2023 #PAKvIND

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 56 रन के निजी स्कोर पर फहीम अशरफ के हाथों कैच आउट कराया. फहीम ने दौड़ते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़कर रोहित की पारी को समाप्त किया. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर (122/1)

16:06 September 10

IND vs PAK Live Updates : रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर अर्धशतक किया पूरा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर 42 गेंद में अपना 50वां वनडे अर्धशतक किया पूरा. इस शानदार पारी में रोहित अब तक 5 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं.

16:02 September 10

IND vs PAK Live Updates : रोहित-शुभमन के बीच शतकीय साझेदारी हुई पूरी

भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाजों के बीच 13.2 ओवर में शतकीय साझेदारी हुई पूरी. 14 ओवर की समाप्ति शुभमन गिल (52) और रोहित शर्मा (44) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के मौजूदा रन रेट 7.35 का है.

15:58 September 10

IND vs PAK Live Updates : शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने मात्र 37 गेंद का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में गिल ने 10 शानदार चौके जड़े.

15:45 September 10

IND vs PAK Live Updates : 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (61/0)

टॉस हारकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को सलामी जोड़ी ने एक ड्रीम शुरुआत दिलाई है. 10 ओवर की समाप्ति पर शुभमन गिल (41) और रोहित शर्मा (18) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं.

15:42 September 10

IND vs PAK Live Updates : शुभमन-रोहित के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 49 गेंद में 51 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और मैदान के चारों ओर चौके छक्कों की बारिश कर रहे हैं.

15:22 September 10

IND vs PAK Live Updates : 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (37/0)

भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनर जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई है. 5 ओवर की समाप्ति तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 37 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (13 गेंद में 25 रन) और रोहित शर्मा (17 गेंद में 10 रन) बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और शाहीन के इस ओवर में गिल ने 3 बेहतरीन चौके जड़े हैं.

15:01 September 10

IND vs PAK Live Updates : भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू

भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने फेंका. रोहित ने ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर अपना और टीम दोनों का खाता खोला. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (6/0)

14:34 September 10

IND vs PAK Live Updates : भारत की प्लेइंग-11, टीम में दो बड़े बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ अपनी अंतिम प्लेइंग-11 में भारत ने दो बदलाव किए हैं. प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल और मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है.
भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

14:34 September 10

IND vs PAK Live Updates : पाकिस्तान की प्लेइंग-11

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

14:30 September 10

IND vs PAK Live Updates : पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

  • Pakistan wins the toss and elects to field first in Colombo! 🌞 The pitch looks dry and promises early movement for the seamers, with spin likely to play a big role later on.

    Who will come out on top in this thrilling showdown? 🇮🇳🇵🇰#AsiaCup2023 #PAKvIND pic.twitter.com/ibM3r4VWbX

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे.

14:30 September 10

India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4

कोलंबो : भारत और पाकिस्तान के बीच आज के मैच का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया हया है. अब कल भारतीय टीम 24.1 ओवर के आगे से खेलना शुरू करेगी. मैच के ओवर कट-ऑफ नहीं किए गए हैं. ऐसे में कल पूरे 50-50 ओवर का मैच खेला जायेगा. भारत ने 24.1 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) रन बनाकर नॉटआउट हैं.

Last Updated : Sep 10, 2023, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.