नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकबला अहमदाबाद में खेला गया. भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
-
𝘼𝙣 𝙚𝙢𝙥𝙝𝙖𝙩𝙞𝙘 𝙫𝙞𝙘𝙩𝙤𝙧𝙮!#TeamIndia win the third and final T20I by 1️⃣6️⃣8️⃣ runs and clinch the #INDvNZ series 2️⃣-1️⃣ 👌
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/QXHSx2J19M
">𝘼𝙣 𝙚𝙢𝙥𝙝𝙖𝙩𝙞𝙘 𝙫𝙞𝙘𝙩𝙤𝙧𝙮!#TeamIndia win the third and final T20I by 1️⃣6️⃣8️⃣ runs and clinch the #INDvNZ series 2️⃣-1️⃣ 👌
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
Scorecard - https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/QXHSx2J19M𝘼𝙣 𝙚𝙢𝙥𝙝𝙖𝙩𝙞𝙘 𝙫𝙞𝙘𝙩𝙤𝙧𝙮!#TeamIndia win the third and final T20I by 1️⃣6️⃣8️⃣ runs and clinch the #INDvNZ series 2️⃣-1️⃣ 👌
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
Scorecard - https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/QXHSx2J19M
अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई.
भारत के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 126 रन की पारी खेली. उन्होंने 63 गेंद की पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा. गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 44, हार्दिक पांड्या ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए.
-
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐟𝐨𝐫 𝐒𝐇𝐔𝐁𝐌𝐀𝐍 𝐆𝐈𝐋𝐋 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A brilliant innings from #TeamIndia opener as he brings up a fine 💯 off 54 deliveries.#INDvNZ pic.twitter.com/4NjIfKg7e1
">𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐟𝐨𝐫 𝐒𝐇𝐔𝐁𝐌𝐀𝐍 𝐆𝐈𝐋𝐋 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
A brilliant innings from #TeamIndia opener as he brings up a fine 💯 off 54 deliveries.#INDvNZ pic.twitter.com/4NjIfKg7e1𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐟𝐨𝐫 𝐒𝐇𝐔𝐁𝐌𝐀𝐍 𝐆𝐈𝐋𝐋 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
A brilliant innings from #TeamIndia opener as he brings up a fine 💯 off 54 deliveries.#INDvNZ pic.twitter.com/4NjIfKg7e1
भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिए. न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. डेरेल मिचेल ने 35 और कप्तान मिशेल सैंटनर ने 13 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की पारी :
12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 66/9
12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 66 रन है. भारत की ओर से 12वां ओवर हार्दिक पांड्या ने फेंका.
11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 65/8
11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 65 रन है. भारत की ओर से 11वां ओवर शिवम मावी ने फेंका.
10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 58/8
10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 56 रन है. भारत की ओर से 10वां ओवर हार्दिक पांड्या ने फेंका.
9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 53/7
9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 53 रन है. भारत की ओर से 9वां ओवर शिवम मावी ने फेंका.
8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 50/5
8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 50 रन है. भारत की ओर से 8वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका.
7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 38/5
7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 38 रन है. भारत की ओर से 7वां ओवर उमरान मलिक ने फेंका.
6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 30/5
6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 30 रन है. भारत की ओर से छठा ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका.
5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 22/5
5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 22 रन है. भारत की ओर से पांचवां ओवर उमरान मलिक ने फेंका.
4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 21/4
4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 21 रन है. भारत की ओर से चौथा ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका.
3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 13/4
3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 13 रन है. इस ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने अपना विकेट गंवाया. भारत की ओर से तीसरा ओवर हार्दिक पांड्या ने फेंका.
2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5/3
2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 5 रन है. ड्वेन कॉन्वे और मार्क चैपमैन आउट हो चुके हैं. भारत की ओर से दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका.
1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4/1
1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 4 रन है. फिन एलेन आउट हो चुके हैं. उन्हें हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से पहला ओवर हार्दिक पांड्या ने फेंका.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए. भारत के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 126 रन की पारी खेली. उन्होंने 63 गेंद की पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा. गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 44, हार्दिक पांड्या ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए.
भारत की पारी :
भारत को लगा चौथा झटका
मैच के 20वें ओवर में भारत को चौथा झटका लगा. डेरिल मिचेल ने हार्दिक पांड्या को माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया. हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए.
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 228/3
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 228 रन है. शुभमन गिल (123) और हार्दिक पांड्या (30) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 19वां ओवर बेन लिस्टर ने फेंका.
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 211/3
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन है. शुभमन गिल (108) और हार्दिक पांड्या (28) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 18वां ओवर लोकी फर्ग्युसन ने फेंका.
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 193/3
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 193 रन है. शुभमन गिल (38) और हार्दिक पांड्या (39) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 17वां ओवर ब्लेयर टिकनर ने फेंका.
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 170/3
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 170 रन है. शुभमन गिल (80) और हार्दिक पंड्या (17) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 16वां ओवर बेन लिस्टर ने फेंका.
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 156/3
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 156 रन है. शुभमन गिल (67) और हार्दिक पंड्या (16) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 15वां ओवर मिचेल सेंटनर ने फेंका.
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144/3
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन है. शुभमन गिल (61) और हार्दिक पंड्या (10) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 14वां ओवर लोकी फर्ग्युसन ने फेंका.
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 131/3
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन है. शुभमन गिल (53) और हार्दिक पंड्या (5) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 13वां ओवर ब्लेयर टिकनर ने फेंका.
भारत को लगा तीसरा झटका
मैच के 13वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा. माइकल ब्रेसवेल ने सूर्यकुमार यादव को ब्लेयर टिकनर के हाथों कैच कराया. सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए.
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118/2
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 118 रन है. शुभमन गिल (51) और सूर्यकुमार यादव (18) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 12वां ओवर मिचेल सेंटनर ने फेंका.
गिल ने लगाया टी20 करियर का पहला अर्धशतक
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. शुभमन गिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अमहादाबाद में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.
-
Maiden T20I FIFTY for @ShubmanGill 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/TO0cpkEUA3
">Maiden T20I FIFTY for @ShubmanGill 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
Live - https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/TO0cpkEUA3Maiden T20I FIFTY for @ShubmanGill 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
Live - https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/TO0cpkEUA3
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/2
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 112 रन है. शुभमन गिल (47) और सूर्यकुमार यादव (16) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 11वां ओवर ईश सोढ़ी ने फेंका.
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/2
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 102 रन है. शुभमन गिल (46) और सूर्यकुमार यादव (7) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 10वां ओवर मिचेल सेंटनर ने फेंका.
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94/2
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 94 रन है. शुभमन गिल (40) और सूर्यकुमार (6) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से नौवां ओवर ईश सोढ़ी ने फेंका.
भारत को लगा दूसरा झटका
मैच के 9वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा. ईश सोढ़ी ने राहुल त्रिपाठी को लोकी फर्ग्युसन के हाथों कैच कराया. राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद पर 44 रन बनाए.
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81/1
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 81 रन है. शुभमन गिल (38) और राहुल त्रिपाठी (39) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से आठवां ओवर मिचेल सेंटनर ने फेंका.
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 69/1
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 69 रन है. शुभमन गिल (38) और राहुल त्रिपाठी (27) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से सातवां ओवर ईश सोढ़ी ने फेंका.
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 58/1
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 58 रन है. शुभमन गिल (34) और राहुल त्रिपाठी (20) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से छठा ओवर लोकी फर्ग्युसन ने फेंका.
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 44/1
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 44 रन है. शुभमन गिल (32) और राहुल त्रिपाठी (9) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से पांचवां ओवर ब्लेयर टिकनर ने फेंका.
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 30 रन है. शुभमन गिल (19) और राहुल त्रिपाठी (8) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से चौथा ओवर बेन लिस्टर ने फेंका.
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 25/1
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 25 रन है. शुभमन गिल (15) और राहुल त्रिपाठी (7) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से तीसरा ओवर लोकी फर्ग्युसन ने फेंका.
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/1
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 14 रन है. शुभमन गिल (11) और राहुल त्रिपाठी (2) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से दूसरा ओवर माइकल ब्रेसवेल ने फेंका.
भारत को लगा पहला झटका
मैच के दूसरे ओवर में भारत को पहला झटका लगा. माइकल ब्रेसवेल ने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया. किशन ने तीन गेंद पर सिर्फ एक रन बनाए.
1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0
1 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है. शुभमन गिल (5) और ईशान किशन (1) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर बेन लिस्टर ने फेंका. तीसरे मुकाबले में भारत के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : ईशान किशान, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
-
#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the series decider match.
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/BbOibgv0kG
">#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the series decider match.
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/BbOibgv0kG#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the series decider match.
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/BbOibgv0kG
न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, बेन लिस्टर, ईश साढ़ी, लोकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर.
-
Bowling first in the decider after a toss win for India in Ahmedabad. @aucklandcricket's Ben Lister on T20I debut for New Zealand. BLACKCAPS T20I Cap #95 and will wear shirt #17. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/CFPNxlYvWD #INDvNZ pic.twitter.com/L9UaIWojY4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bowling first in the decider after a toss win for India in Ahmedabad. @aucklandcricket's Ben Lister on T20I debut for New Zealand. BLACKCAPS T20I Cap #95 and will wear shirt #17. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/CFPNxlYvWD #INDvNZ pic.twitter.com/L9UaIWojY4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 1, 2023Bowling first in the decider after a toss win for India in Ahmedabad. @aucklandcricket's Ben Lister on T20I debut for New Zealand. BLACKCAPS T20I Cap #95 and will wear shirt #17. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/CFPNxlYvWD #INDvNZ pic.twitter.com/L9UaIWojY4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 1, 2023
हार्दिक-सूर्या बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
कप्तान हार्दिक पांड्या के पास भी टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे करने का मौका है. वो चार हजारी बनने से 28 रन दूर हैं. तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव के पास साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. एबी डिविलियर्स ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 1672 रन बनाए हैं. वहीं, सूर्या अब तक 1651 रन बना चुके हैं. 22 रन बनाते ही सूर्या एबी से आगे निकल जाएंगे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव अपनी पारी में अगर 6 छक्के लगा देते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में करियर के 100 छक्के पूरे कर लेंगे. वो ऐसा करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें : ICC T20 Rankings : सूर्यकुमार शीर्ष पर बरकरार, 908 रेटिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय