India vs New Zealand : इंडिया टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नो बॉल से नाता खत्म नहीं हो रहा है. बाए के हाथ गेंदबाज अर्शदीप सिहं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शुरूआती तीन ओवर में गेंदबाजी ठीक करी. पहले तीन ओवरों में अर्शदीप ने बिना नो बॉल फेंके ही 24 ही रन खर्च किए थे. तभी कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अर्शदीप पर भरोसा जताते हुए उन्हें पारी का सबसे मुश्किल 20वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी. लेकिन अर्शदीप ने कप्तान का भरोसा तोड़ दिया. वहीं, अर्शदीप का किस्मत ने भी साथ नहीं दिया और उन्होंने ओवर की शुरूआत ही नो बॉल से.
अर्शदीप सिंह के इस रवैये से कप्तान हार्दिक पांड्या भी खफा नजर आए. अर्शदीप ने आखिरी ओनर में कुल 27 रन लुटाए और कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए. इसके चलते न्यूजीलैंड को 176 रन बनाने में काफी मदद मिली. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई और 21 रनों मैच हार गई. टी20 इंटरनेशनल में पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप ने इस रिकॉर्ड के मामले में सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ दिया. 2012 में रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20वें ओवर में 26 रन लुटाए थे.
20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय
27- अर्शदीप सिंह 2023
26- सुरेश रैना 2012
24- दीपक चाहर 2022
23- खलील अहमद 2018
23- हर्षल पटेल 2022
अर्शदीप सिंह का खराब प्रदर्शन इतना ही नहीं है बल्कि उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक ओवर में दो बार 25 या उससे ज्यादा रन लुटाने रिकॉर्ड दर्ज है. इससे अर्शदीप ने गुवाहटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19वें ओवर में 26 रन खर्च किए थे. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक ओवर में 2020 में शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 रन, 2016 में स्टुअर्ट बिन्नी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 रन, 2018 में शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ 27 रन, 2023 में अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 रन, 2012 में सुरेश रैना ने SA के खिलाफ 26 रन, 2022 में अर्शदीप सिंह ने भी SA के खिलाफ 26 रन, 2007 में युवराज सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 खर्च किए थे.
पढ़ें- IND vs NZ : हार के बाद हार्दिक पांड्या का छलका दर्द, कही ये बड़ी बात...