ऑकलैंड: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच ईडन पार्क ऑकलैंड (Edden Park Auckland) में खेला गया. न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को (Ind vs Nz) बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 309 रन बनाए और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
-
1-0 up in the Sterling Reserve ODI Series! An unbroken 221 run stand between Tom Latham (145*) & Kane Williamson (94*) sees the team to victory at @edenparknz.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Catch up on the scores | https://t.co/lLMC9ZDQjh#NZvIND pic.twitter.com/OUsTue7akt
">1-0 up in the Sterling Reserve ODI Series! An unbroken 221 run stand between Tom Latham (145*) & Kane Williamson (94*) sees the team to victory at @edenparknz.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2022
Catch up on the scores | https://t.co/lLMC9ZDQjh#NZvIND pic.twitter.com/OUsTue7akt1-0 up in the Sterling Reserve ODI Series! An unbroken 221 run stand between Tom Latham (145*) & Kane Williamson (94*) sees the team to victory at @edenparknz.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2022
Catch up on the scores | https://t.co/lLMC9ZDQjh#NZvIND pic.twitter.com/OUsTue7akt
न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन टॉम लाथम ने बनाया. उन्होंने 104 गेंदों में 145 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 98 गेंद पर 94 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों ने 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई. भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट उमरान मलिक ने लिए.
भारत की पारी
कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की और अर्धशतक जमाए. धवन ने 77 गेंद पर 72 रन बनाए और 39वां अर्धशतक जड़ा. शुभमन गिल ने 65 गेंद में 50 रन बनाए. गिल की यह वनडे की है. श्रेयस अय्यर 76 गेंद पर 80 रन की पारी खेली. उन्होंने 13वां वनडे अर्धशतक लगाया. वहीं संजू सैमसन ने 36, ऋषभ पंत ने 15 और सूर्यकुमार यादव ने 4 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 16 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय बल्लेबाजों ने पारी में कुल 26 चौके और नौ छक्के लगाए. लोकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी ने 3-3 और एडम मिल्ने ने 1 विकेट लिया. न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी वनडे में 202 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने.
धवन का कप्तान के तौर पर प्रदर्शन
शिखर की कप्तानी में ये 10वां वनडे है, जिसमें भारत को नौ में जीत मिली है और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
उमरान और अर्शदीप कर रहे हैं वनडे में डेब्यू
हेड टू हेड
भारत, न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच हुए पिछले पांच मैच में से न्यूजीलैंड ने चार में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. न्यूजीलैंड टीम ने अपने पिछले पांच में से दो में जीत दर्ज की है और तीन में हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारत ने पांच में से चार मैच जीते हैं और एक में हार मिली है.
भारत का न्यूजीलैंड में खराब रहा प्रदर्शन
भारत ने न्यूजीलैंड में नौ वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें दो में ही जीत दर्ज की है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं. अगर मैच की बात की जाए तो 42 मैच में से भारतीय टीम 14 मैच जीत सकी है और 25 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों देशों के बीच कुल 15 वनडे सीरीज हुई हैं जिसमें भारत ने आठ और न्यूजीलैंड ने पांच में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं.
भारत की टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड की टीम : फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, ए़डम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन.
इसे भी पढ़ें- World Team Chess : भारत ने फ्रांस को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
जाने कब होंगे दो मैच
दूसरा मैच 27 नवंबर, रविवार को सड्डन पार्क हेमिल्टन, तीसरा मैच 30 नवंबर, बुधवार को हेगले ओवल क्राइस्ट चर्च में होगा. कप्तान शिखर धवन (Shikahr Dhawan), शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. दोनों ने आठ एकदिवसीय मैचों में पारी की शुरुआत की है और तीन शतकीय साझेदारी की है.