अहमदाबाद : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 14 दिनों में 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें में 4 भारत ने और एक मैच न्यूजीलैंड ने जीता है. टी-20 श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर होने के कारण यह मैच से श्रृंखला का डिसाइडर मैच होने जा रहा है. अगर पिछले कुछ सालों का इतिहास देखा जाए तो अब तक यहां सीरीज जीतना मेहमान टीम के लिए काफी मुश्किल होता जा रहा है. भारत ने लगातार अपने गढ़ की रक्षा करते हुए जीत हासिल करने की कोशिश की है. पिछले 10 वर्षों में टीम इंडिया ने सभी प्रारूपों में कुल 55 द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेली हैं और उनमें से भारतीय टीम ने कुल 47 में जीत हासिल की है. केवल ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में और दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत को भारत में हराने में सफलता पायी है.
6 में से 4 मैचों में मिली है जीत
न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर जोर दिया कि अक्टूबर में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान न्यूज़ीलैंड जिन परिस्थितियों का सामना करेगा, उनसे सीखने के अलावा, भारत में भारत को हराने वाली टीम के रूप में अभी भी इतिहास बनाने का उसके पास मौका है. वहीं हार्दिक पांड्या एक और श्रृंखला जीतकर अपनी कप्तानी के दावे को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे. न्यूजीलैंड ने अब तक एक भी बार यहां पर टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. अच्छी बात ये भी है कि टीम इंडिया ने चाहे पहले बल्लेबाजी की हो या फिर पहले गेंदबाजी, हर हाल में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. अहमदाबाद के इस नए स्टेडियम में अब तक कुल 6 टी20 मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत ने 4 मैच जीते हैं, वहीं 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
ईशान किशन और सोढ़ी पर नजर
ईशान किशन ने दिसंबर में खेली गयी अपनी एक पारी में 210 रन बनाए थे. इसके बाद अगले आठ मैचों में कोई खास पारी नहीं खेल पाए. आठ मैचों दोहरे शतक के आधे से भी कम स्कोर किया है. एक विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को रोल दोगुना हो जाता है और शीर्ष ऑर्डर के बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए एक कठिन चुनौती है. हिटिंग विकल्प के रूप में शामिल किए गए ईशान अभी तक कोई दमदार पारी नहीं खेल पाए हैं. लेकिन टीम में जगह सुरक्षित करने के लिए उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद है.
वहीं न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण में अनुशासन दिखता है. ईश सोढ़ी को टीम का वाइल्डकार्ड कहा जाता है. वह उस तरह के स्पिनर हैं जो एक ही स्थान पर छह गेंदों को स्ट्रिंग करने में असफल रहते हैं. शायद यही कारण है कि वह टेस्ट क्रिकेट में खुद को एडजस्ट नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन सोढ़ी पिछले दो वर्षों में टी-20 मैचों में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे हैं.
चहल की जगह खेल सकते हैं मलिक
ऐसा माना जा रहा है कि अहमदाबाद की पिच वैसी नहीं होगी जैसी लखनऊ की थी. इसीलिए टीम वैसे प्रयोग नहीं करना चाहेगी. ऐसी स्थिति में भारत युजवेंद्र चहल के स्थान पर उमरान मलिक को वापस ला सकता है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम चोट और अन्य परिस्थितियों को छोड़कर सामान्य हालात में टीम के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी.
हाईस्कोरिंग हो सकता है मैच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आम तौर पर T20 मैचों में खूब रन बरसते हैं. इसके पिछले खेले गए 5 मैचों में से तीन मैचों में दोनों पारियों में 160 से अधिक रन बने हैं. इसके साथ ही 2 मैचों में यह आंकड़ा 224 रनों का हो गया था. इसीलिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच को भी हाईस्कोरिंग कहा जा रहा है.
फिलहाल अहमदाबाद का मौसम पूरी तरह से साफ है और ऐसे मौसम में एक शानदार खेल की उम्मीद है. बल्लेबाजी में 40 से ऊपर का औसत और 130 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले दुनिया के टॉप 3 बल्लेबाजों में दो बल्लेबाज कल भी आमने सामने दिखेंगे. इसी के कारण एकबार फिर सबकी नजर सूर्यकुमार यादव (औसत 47.17 और स्ट्राइक रेट 175.63) और डेवोन कॉनवे (औसत 47.42 और स्ट्राइक रेट 130.47) पर होगी.
भारत के संभावित खिलाड़ी : 1 शुभमन गिल, 2 ईशान किशन (wk), 3 राहुल त्रिपाठी, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 6 दीपक हुड्डा, 7 वाशिंगटन सुंदर, 8 शिवम मावी, 9 कुलदीप यादव, 10 उमरान मलिक , 11 अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड के संभावित खिलाड़ी : 1 फिन एलन, 2 डेवोन कॉनवे (wk), 3 मार्क चैपमैन, 4 ग्लेन फिलिप्स, 5 डेरिल मिशेल, 6 माइकल ब्रेसवेल, 7 मिशेल सेंटनर (कप्तान), 8 ईश सोढ़ी, 9 लॉकी फर्ग्यूसन, 10 जैकब डफी, 11 ब्लेयर टिकनर
इसे भी देखें : India vs New Zealand 3rd T20: युवा बल्लेबाजों को टीम में बने रहने के लिए सीखनी होगी ये कला, खेल सकते हैं पृथ्वी शॉ