नई दिल्ली : दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक में से किसे जगह मिलेगी इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बॉलिंग कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं. पिछले मैच में शार्दुल को खेलने का मौका मिला था. उसने दो विकेट भी चटकाए थे.
शार्दुल ने लिये थे पहले मैच में दो विकेट
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच हुए पहले वनडे मुकाबले में उमरान मलिक (Umran Malik) बाहर थे और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया था. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मैच में दो विकेट लिये थे और आखिरी ओवर में माइकल ब्रेसवेल को आउट कर भारत को जीत दिलाई थी.
म्हाम्ब्रे ने कहा है शार्दुल देते हैं बैटिंग में गहराई
भारत के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा है कि शार्दुल ठाकुर को टीम में इसलिये चुना गया क्योंकि वह बल्लेबाजी अच्छी करते हैं. उन्होंने कहा, ' हमने शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी के कारण चुना था. वह बल्लेबाजी में गहराई देते हैं, जिस तरह से उमरान आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखकर काफी खुशी होती है. उमरान को खिलाने का फैसला पिच पर और टीम संयोजन पर निर्भर करेगा.'
भारत के पास सातवीं सीरीज जीतने का मौका
भारतीय टीम अगर आज मुकाबला जीत लेती है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीतेगी. न्यूजीलैंड भारत में अब तक एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत सका है. इससे पहले भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच छह वनडे सीरीज खेली गई जिसमें सभी में भारत को जीत मिली है. शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थल के तौर पर रायपुर में पहले मैच का आगाज होगा. 49,000 की दर्शकों क्षमता वाला शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम भारत में एकदिवसीय मैच की मेजबानी करने वाला 50वां स्थान बनने के लिए तैयार है.
रायपुर की पिच रिपोर्ट
रायपुर पिच से तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लग सकती है इसलिए बल्लेबाजों को यहां बड़ा स्कोर करने से रोकने के लिए उन्हें अपनी विविधताओं पर निर्भर रहना पड़ेगा. हालांकि गेंद पुरानी होते ही स्पिनरों को यहां से काफी मदद मिलने लगेगी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यहां पर बल्लेबाजी करना आसान होगा. इसलिए कोई भी टीम रायपुर में टॉस जीतकर गेंदबाजी लेना चाहेगी.