लंदन: युजवेंद्र चहल (4/47), हार्दिक पांड्या (2/28) और जसप्रीत बुमराह (2/49) की शानदार गेंदबाजी के कारण लॉर्ड्स में गुरुवार को खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भारत ने 49 ओवर में इंग्लैंड को 246 रन समेट दिया. टीम की ओर से मोईन अली (47) और डेविड विली (41) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार विकेट चटकाए. वहीं, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. वहीं, टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 46 रन बनाए. इस दौरान, रॉय (23) को हार्दिक ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद, तीसरे नंबर पर आए जो रूट और बेयरस्टो भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 72 रनों पर दूसरा झटका दिया, जब 14.4 ओवर में चहल ने बेयरस्टो (38) को बोल्ड कर दिया. चहल ने रूट (11) को पवेलियन भेज कर अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कीं, जिससे इंग्लिश टीम का स्कोर 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 82 रन बनाए.
-
2ND ODI. WICKET! 48.6: Reece Topley 3(7) b Jasprit Bumrah, England 246 all out https://t.co/N4iVtxsQDF #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2ND ODI. WICKET! 48.6: Reece Topley 3(7) b Jasprit Bumrah, England 246 all out https://t.co/N4iVtxsQDF #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) July 14, 20222ND ODI. WICKET! 48.6: Reece Topley 3(7) b Jasprit Bumrah, England 246 all out https://t.co/N4iVtxsQDF #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
अगले ओवर में शमी ने कप्तान जोस बटलर (4) को चलता किया. टीम को संकट से निकालने का काम बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने किया, क्योंकि दोनों ने मिलकर 21 ओवर के बाद टीम को स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन 21.3 ओवर में चहल की फिरकी में स्टोक्स (21) भी फंसकर एलबीडब्ल्यू हो गए. 102 रन पर ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. इस बीच, लड़खड़ाती पारी को लिविंगस्टोन और मोईन अली ने संभालते हुए चौके-छक्के लगाए. दोनों के बीच होती लंबी साझेदारी (45 गेंदों में 46 रन) को पांड्या ने तोड़ा, जब लिविंगस्टोन (33) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया, जिससे इंग्लैंड ने 29 ओवर में 148 रनों पर अपना छठा विकेट गंवा दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 2nd ODI: भारत ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला
इस बीच, आठवें नंबर पर आए डेविड विली ने मोईन का साथ दिया. दोनों ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 40 ओवर के बाद 200 के पार पहुंचा दिया. लेकिन 42वें ओवर में चहल ने मोईन (47) को कैच आउट कराकर इंग्लैंड को 210 रनों पर सातवां झटका दिया. उनके और विली के बीच 78 गेंदों में 62 रनों की सबसे सफल साझेदारी का अंत हो गया.
-
For his brilliant bowling figures of 4/47, @yuzi_chahal is our Top Performer from the first innings.
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A look at his bowling summary here 👇👇#ENGvIND pic.twitter.com/97NkXBTTbv
">For his brilliant bowling figures of 4/47, @yuzi_chahal is our Top Performer from the first innings.
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
A look at his bowling summary here 👇👇#ENGvIND pic.twitter.com/97NkXBTTbvFor his brilliant bowling figures of 4/47, @yuzi_chahal is our Top Performer from the first innings.
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
A look at his bowling summary here 👇👇#ENGvIND pic.twitter.com/97NkXBTTbv
लेकिन विली ने भारतीय गेंदबाजों पर तेजी से रन बटोरना शुरू किया और 47वें ओवर में बुमराह को एक छक्का मारने के बाद 41 रन पर कैच आउट हो गए. अगले ओवर में कृष्णा ने ब्रायडन कार्स (2) को भी पवेलियन भेज दिया. 49वें ओवर में बुमराह ने रीस टॉपली (3) को बोल्ड कर दिया, जिससे इंग्लैंड 246 रनों पर सिमट गया. क्रेग ओवरटन 10 रन बनाकर नाबाद रहे. अब भारत को सीरीज पर कब्जा करने के लिए 247 रन बनाने होंगे.